sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:30 IST, June 20th 2024

Renuka Swamy Murder Case: दर्शन की गिरफ्तारी पर उनकी पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- न्याय की जीत होगी

Renuka Swamy Murder Case: सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप की पत्नी विजयलक्ष्मी ने उनकी गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जताई।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Darshan with Wife Vijayalakshmi
दर्शन की गिरफ्तारी पर बोलीं पत्नी विजयलक्ष्मी | Image: instagram

Renuka Swamy Murder Case: कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप (Darshan Thoogudeepa) की पत्नी विजयलक्ष्मी (Vijayalakshmi Darshan) ने आखिरकार उनकी गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्टर को पिछले हफ्ते अपने फैन रेणुका स्वामी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब विजयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया के जरिए मर्डर केस पर रिएक्ट करते हुए लिखा है कि बीते कुछ दिन उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं।

दरअसल, दर्शन के ऊपर 33 वर्षीय रेणुका स्वामी की हत्या का आरोप लगा है जो कथित तौर पर उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेज रहा था। अब मामले पर दर्शन की पत्नी ने चुप्पी तोड़ दी है।

कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन की गिरफ्तारी पर क्या बोलीं उनकी पत्नी?

दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी दर्शन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने सबसे पहले मृतक रेणुका स्वामी के परिवार के प्रति संवेदना जताई और फिर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से उनके परिवार के लिए मुश्किल वक्त रहा है। उन्होंने अपनी स्टोरी में आगे लिखा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है और जल्दी ही हर तरह की झूठी खबरों और अफवाहों पर विराम लग जाएगा।

उन्होंने मीडिया हाउस से केवल उन्हीं डिटेल्स और बयान को पब्लिश करने की रिक्वेस्ट की जो पुलिस अधिकारियों द्वारा आधिकारिक तौर पर दिए गए हैं। 

मर्डर केस में दर्शन थूगुदीप का सनसनीखेज कबूलनामा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शन ने कथित तौर पर पुलिस के सामने ये बात कबूल की है कि उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के लिए अन्य आरोपी प्रदोष को 30 लाख रुपये दिए थे। पुलिस का कहना है कि पैसे प्रदोष के घर से बरामद किए गए हैं। दर्शन ने ये पैसे शव को ठिकाने लगाने और पूरे मामले से उनका नाम दूर रखने के लिए दिए थे।

इतना ही नहीं, घटनास्थल से हत्या के सबूत मिलने की बात भी कही जा रही है। खबरों की माने तो उस जगह से खून के धब्बे के नमूने बरामद किए गए हैं, जहां रेणुका स्वामी की बेरहमी से हत्या की गई थी। उसे जान से मारने से पहले उसके पर लाठी से हमला किया गया था और उस वजह से लाठी भी बरामद की गई है। इसके अलावा, पानी की बोतल, खून के धब्बे और सामग्री के साथ सीसीटीवी फुटेज वाले डीवीआर भी पुलिस ने ले लिए हैं।

ये भी पढ़ेंः Renuka Swamy Murder: दर्शन का बड़ा कबूलनामा! बेरहमी से हत्या, शव को ठिकाने लगाने के लिए किया ये काम

अपडेटेड 11:30 IST, June 20th 2024