अपडेटेड 14 June 2024 at 23:43 IST

'मुझे कोसने से...' पिता दर्शन थूगुदीपा की गिरफ्तारी के बाद टूट गया 15 साल का बेटा, लिखा इमोशनल नोट

एक्टर दर्शन थूगुदीपा को रेणुकास्वामी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद उनका परिवार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया।

Follow : Google News Icon  
Darshan Thoogudeepa
दर्शन अपने बेटे विनीश के साथ | Image: instagram

Darshan Thoogudeepa Controversy: कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा को रेणुकास्वामी का अपहरण करने और उनकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। माना जाता है कि दर्शन ने अपने फैंस की क्रूर हत्या के लिए कई अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची थी। कथित तौर पर रेणुकास्वामी ने एक्टर की करीबी दोस्त पवित्रा गौड़ा के साथ उनके संबंधों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। हालांकि इस मामले में अभी जांच जारी है और दर्शन थुगुदीपा को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जहां उनसे मामले की पूछताछ की जा रही हैं, लेकिन इसी बीच दर्शन के परिवार वालों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

एक्टर की गिरफ्तारी के बाद परिवार वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। इसी बीच दर्शन के छोटे बेटे ने ट्रोलिंग से परेशान होकर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसमें अपने और परिवार के साथ हो रही ट्रोलिंग का दर्द बयां किया है।

'मैं अभी 15 साल का बच्चा हूं और मेरी...' विनीश का इमोशनल पोस्ट

पिता की गिरफ्तारी के बाद एक्टर का छोटा बेटा विनीश दर्शन जिसकी उम्र अभी महज 15 साल है वही बुरी तरह से टूट चुका है। वहीं ट्रोर्लस के अपने और परिवार के साथ हो रहे ऑनलाइन दुर्व्यवहार और गाली-गलौज पर उसने प्रतिक्रिया देते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। विनीश ने लिखा, 'मेरे पिता के प्रति की गई सभी बुरी टिप्पणियों और आपत्तिजनक भाषा के लिए आप सभी का धन्यवाद... और मुझे यह नहीं समझने के लिए कि मैं अभी 15 साल का बच्चा हूं और मेरी भी अपनी भावनाएं हैं। इस कठिन समय में भी जब मेरे माता-पिता को सहारे की जरूरत थी। ऐसे में मुझे कोसने से इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा।

पवित्रा गौड़ को मृतक ने किए थे अश्लील मैसेज

आपको बता दें कि कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा और उनकी दोस्त एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को सोमवार को बेंगलुरू के एक 33 साल के व्यक्ति जिसका नाम रेणुकास्वामी है की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। कथित तौर पर रेणुका ने एक्टर की दोस्त पवित्रा को कुछ आपत्तिजनक और अश्लील मैसेज किए थे, जिसके बाद कथित तौर पर दर्शन ने पीड़ित को चित्रदुर्ग से बेंगलुरू आने के लिए राजी किया था।

Advertisement

मामले में अब तक हो चुकी हैं 16 गिरफ्तारियां

जब रेणुकास्वामी बेंगलुरू पहुंचे तो कथित तौर पर दर्शन के लोगों ने उनका अपहरण कर उन्हें प्रताड़ित किया और उनकी हत्या कर दी। उसके बाद उनका शव फेंक दिया। इसके बारे में तब पता चला जब कुत्ते शव को नोंच रहे थे। जांचकर्ताओं के अनुसार, रेणुकास्वामी ने गौड़ा (35) को दर्शन के रिश्ते को लेकर अपमानजनक संदेश भेजे थे। कहा जाता है कि इसी ने हत्या को उकसाया। मामले में अब तक 16 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और दर्शन और गौड़ा समेत सभी लोग सलाखों के पीछे हैं और मुकदमे का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें… शादी के 9 साल बाद पहले बच्चे का स्वागत करने को तैयार टीवी की मधुबाला

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 14 June 2024 at 23:43 IST