अपडेटेड 31 October 2025 at 08:31 IST
अल्लू अर्जुन के भाई आउटडोर में करने वाले थे सगाई, चक्रवात मोंथा ने फेरा पूरी प्लानिंग पर पानी, ऐसे जताया दुख
Allu Sirish Engagement: अल्लू सिरीश और नयनिका 31 अक्टूबर को हैदराबाद में एक रोमांटिक आउटडोर सगाई करने वाले थे। एक्टर ने इसी महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई का ऐलान किया था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Allu Sirish Engagement: अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू सिरीश आज यानि 31 अक्टूबर को हैदराबाद में नयनिका से सगाई करने वाले थे। हालांकि, चक्रवात मोंथा ने ऐसा कहर बरपाया कि उन्हें अपना आउटडोर इंगेजमेंट का प्लान कैंसिल करना पड़ा। अल्लू सिरीश ने इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर भी की है।
अल्लू सिरीश और नयनिका 31 अक्टूबर को हैदराबाद में एक रोमांटिक आउटडोर सगाई करने वाले थे। एक्टर ने इसी महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई का ऐलान किया था। तबसे ही फैंस उन्हें दूल्हा बनते देखने के लिए बेताब हैं।
अल्लू सिरीश की सगाई का प्लान चक्रवात मोंथा ने बिगाड़ा
अल्लू सिरीश ने अपनी सगाई से एक दिन पहने यानि 30 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उनके गार्डन की झलक दिख रही है। वहां डेकोरेशन का कुछ सामान पड़ा हुआ है, टेंट और कुर्सियां भी भीगती हुई नजर आ रही हैं जबकि कुछ वर्कर उन्हें संभालने की कोशिश करते देखे जा सकते थे। भारी बारिश की वजह से पूरे गार्डन में मिट्टी-मिट्टी सी दिख रही है।
इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर अल्लू सिरीश ने कैप्शन में लिखा, "आउटडोर विंटर सगाई की योजना बनाई थी। हालांकि, मौसम के देवताओं की कुछ और ही योजना है!"
Advertisement
अभी तक उनकी सगाई को लेकर कोई अपडेट तो नहीं आया है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि अल्लू सिरीश और नयनिका अब एक निजी और इनडोर समारोह में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाएंगे।
चक्रवात मोंथा का प्रकोप
बता दें कि 28 अक्टूबर को आए चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण वारंगल और हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया और बिजली भी गुल हो गई। मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को वारंगल, महबूबाबाद, जनगांव, हनुमकोंडा, सिद्दीपेट और यादाद्री भुवनगिरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 08:31 IST