अपडेटेड 13 January 2026 at 17:44 IST

यश की Toxic के टीजर पर बवाल, कार वाले इंटिमेट सीन को लेकर किसने की CBFC से शिकायत?

Yash starrer Toxic: यश की आगामी फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर इन दिनों जमकर हंगामा बरपा हुआ है। जैसे ही फिल्म का पहला टीजर आया, वैसे ही ये कानूनी विवादों में घिर गया है।

Follow : Google News Icon  
Toxic Teaser Out
Toxic Teaser Out | Image: YouTube

Yash Starrer Toxic: यश की आगामी फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर इन दिनों जमकर हंगामा बरपा हुआ है। जैसे ही फिल्म का पहला टीजर आया, वैसे ही ये कानूनी विवादों में घिर गया है। टीजर में यश के कार में दिखाए गए एक इंटिमेट सीन को लेकर खूब बवाल हो रहा है।

एएनआई की माने तो, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने टीजर में दिखाए गए "अश्लील, यौन उत्तेजक और नैतिक रूप से आपत्तिजनक सीन्स" पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर शिकायत दर्ज 

CBFC अध्यक्ष प्रसून जोशी को दी गई शिकायत में दावा किया गया है कि 'टॉक्सिक' के टीजर में "अत्यंत अश्लील, यौन रूप से स्पष्ट और वल्गर सीन्स" हैं। आगे लिखा है कि "वो टीजर बिना किसी प्रतिबंध के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाया जा रहा है जिसे नाबालिग और युवा भी देख रहे हैं। ऐसा कंटेंट कानूनी रूप से अस्वीकार्य और सामाजिक रूप से हानिकारक है।"

सामाजिक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि टीजर द्वारा ‘अभिव्यक्ति की आजादी के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन’ किया गया है। शिकायत में लिखा है- “टॉक्सिक के ट्रेलर में दिखाया गया कंटेंट इन संवैधानिक सीमाओं का उल्लंघन करता है और इसलिए किसी भी संवैधानिक संरक्षण की हकदार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने लगातार यह माना है कि अश्लीलता और यौन रूप से स्पष्ट कंटेंट अभिव्यक्ति के संरक्षित रूप नहीं हैं।”

Advertisement

‘टॉक्सिक’ के विवादित सीन को हटाने की मांग

शिकायतकर्ता ने CBFC से ट्रेलर की समीक्षा करने, विवादित सीन को हटाने जैसे आवश्यक कदम उठाने और इसके प्रसार पर रोक लगाने का आग्रह किया। उन्होंने फिल्म 'टॉक्सिक' के निर्देशक, निर्माताओं और इससे जुड़े सभी जिम्मेदार पक्षों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की भी मांग की।

दूसरी ओर, फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' के मेकर्स ने अभी तक इस शिकायत पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी फिल्म इस साल 19 मार्च को थिएटर में रिलीज होगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः O Romeo: गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की जिंदगी पर बनी है शाहिद कपूर की फिल्म? रिलीज से पहले मेकर्स को मिला 2 करोड़ का लीगल नोटिस

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 January 2026 at 17:44 IST