अपडेटेड 13 February 2025 at 11:28 IST
'डर है कई राम चरण के दोबारा बेटी ना हो जाए...' Chiranjeevi के इस बयान पर आगबबूला हुए लोग, बोले- घटिया मानसिकता
Chiranjeevi: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने बेटे राम चरण से बेटा पैदा करने की डिमांड की है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Chiranjeevi: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को कौन नहीं जानता। उनकी पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। तेलुगू एक्टर को दुनियाभर से करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। हालांकि, पोते की चाहत में दिया उनका हालिया बयान लोगों के गले से नहीं उतर रहा है। वो समझ नहीं पा रहे कि आखिर इतना बड़ा स्टार ऐसा “दकियानूसी” बयान कैसे दे सकता है।
चिरंजीवी हाल ही में फिल्म 'ब्रम्हा आनंदम' के प्री-रिलीज इवेंट में पहुंचे थे जहां उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसपर बवाल मच गया है। बता दें कि चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा के एक बेटा और दो बेटियां हैं। उनकी एक पोती और चार नातिन भी हैं।
चिरंजीवी को पोते की चाहत, बेटे से की डिमांड
इवेंट के दौरान चिरंजीवी ने कहा कि जब वो घर पर होते हैं तो उन्हें ऐसा नहीं लगता कि अपनी पोती-नातियों से घिरे हुए हैं, बल्कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे वो महिलाओं से घिरे हुए एक लेडीज हॉस्टल के वॉर्डन हैं।
उन्होंने आगे जो कहा, वो ज्यादा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। तेलुगू सुपरस्टार कहते हैं- “मैं चाहता हूं और अपने बेटे राम चरण से भी कहता हूं कि कम से कम इस बार बेटा पैदा करो ताकि हमारी विरासत आगे बढ़ सके। लेकिन उसकी बेटी उसकी आंखों का तारा है… तो मुझे डर लगता है कि वो दोबारा बेटा ना कर ले”।
Advertisement
चिरंजीवी हुए अपने बयान को लेकर ट्रोल
गौरतलब है कि राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने 2023 में अपनी बेटी क्लिन कारा का स्वागत किया था। हालांकि, अब चिरंजीवी का कहना कि वो एक पोता चाहते हैं, ये कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है जो सुपरस्टार को सोशल मीडिया के जरिए जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। एक ने लिखा- ‘बेटा ही क्यों, बेटियां भी विरासत को आगे बढ़ा सकती हैं’ तो दूसरे ने सवाल किया- ‘2025 में भी इतनी घटिया सोच, ऐसे लोगों को हम अपना आईडल मानते हैं?’ वहीं तीसरा कमेंट करता है- ‘दिखा दी ना अपनी असली मानसिकता’।
ये भी पढे़ंः Samay Raina: एक शो से लाखों कमाते, कॉमेडी के साथ साथ शतरंज का भी जुनून, इंस्टा पर केवल इस एक्ट्रेस को करते फॉलो
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 11:28 IST