अपडेटेड 23 October 2024 at 16:50 IST

'हमें आशीर्वाद दें...' मलयालम अभिनेता बाला ने की मंदिर में दूसरी शादी, विवाह में मां नहीं हुईं शामिल

मलयालम अभिनेता बाला ने अपनी पहली पत्नी अमृता सुरेश से अलग होने के बाद दूसरी शादी कर ली है। अभिनेता ने पत्नी का नाम कोकिला बताया।

Actor Bala
एक्टर बाला ने की दूसरी शादी | Image: IANS

Actor Bala Married For Second Time: मलयालम अभिनेता बाला ने अपनी पहली पत्नी अमृता सुरेश से अलग होने के बाद दूसरी शादी कर ली है। अभिनेता ने पत्नी का नाम कोकिला बताया। फिलहाल एक्टर जमानत पर बाहर हैं। उन पर किशोर न्याय अधिनियम के तहत दर्ज एक मामला दर्ज कराया गया था। अभिनेता ने बुधवार को यहां के एक स्थानीय मंदिर में दूसरी शादी की।

इस शादी में बाला की 74 साल की मां शामिल नहीं हुईं। विवाह बंधन में बंधने के बाद बाला ने पत्नी कोकिला से सबको मिलवाया और मां के न आने की वजह भी बताए। बोले कि कोकिला को मैं पहले से जानता था। शादी में मां इसलिए शामिल नहीं हो पाईं क्योंकि वो उम्रदराज हैं।

बाला ने आगे कहा कि हमें आप सभी का आशीर्वाद चाहिए, कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें। 41 वर्षीय अभिनेता ने 2010 में पहली शादी की थी, जो कि 2018 तक चली और 2019 में दोनों अलग हो गए। 2015 से दोनों सार्वजनिक रूप से भी झगड़ते देखे गए थे। बाला पर अपनी पूर्व पत्नी और उनके बच्चे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला दर्ज किया गया था। उनकी पूर्व पत्नी टीवी की लोकप्रिय गायिका हैं।

भले ही बाला और सुरेश अलग हो गए हों, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में उनके बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। मामले को लेकर उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें दिखाया गया कि बाला उसे परेशान कर रहे थे। हालांकि, बाला ने इससे इनकार कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि यह उनका सबसे दर्दनाक अनुभव था और वह इस मामले में बहस नहीं करेंगे।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि एक पिता अपनी बेटी से बहस करता है तो वह आदमी नहीं है। बाला एक बेहद लोकप्रिय फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी फैमिली अरुणाचल स्टूडियो की मालिक है।

बाला के पिता जयकुमार ने 350 से अधिक फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन किया है। बाला ने साल 2002 में तेलुगू फिल्म से डेब्यू किया था और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास स्थान बनाया। उन्होंने 2012 की मलयालम एक्शन फिल्म 'द हिटलिस्ट' से निर्देशन में कदम रखा, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। अभिनेता ने पिछले साल लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… आखिर बार-बार धोखा क्यों देते हैं पुरुष? चीटिंग के हैं ये 5 कारण

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 23 October 2024 at 16:50 IST