अपडेटेड 22 January 2025 at 14:37 IST
बालकृष्ण, उर्वशी स्टारर ‘डाकू महाराज’ हिंदी में होगी रिलीज, सामने आई तारीख
सफल तेलुगू फिल्म ‘डाकू महाराज’ हिंदी में 24 जनवरी को रिलीज होगी। इसमें अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला ने अहम भूमिका निभाई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

सफल तेलुगू फिल्म ‘डाकू महाराज’ हिंदी में 24 जनवरी को रिलीज होगी। इसमें अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला ने अहम भूमिका निभाई है।
शानदार सितारों से सजी ‘डाकू महाराज’ हिंदी भाषी क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। नंदमुरी बालकृष्ण की मुख्य भूमिका वाली मसाला एंटरटेनर का हिंदी वर्जन 24 जनवरी को रिलीज होगा। साउथ में बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के बाद ‘डाकू महाराज’ के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर 24 जनवरी को हिंदी डब रिलीज की घोषणा की है।
जय विरात्र एंटरटेनमेंट लिमिटेड के सहयोग से फिल्म रिलीज होगी। सितारा एंटरटेनमेंट और श्रीकारा स्टूडियोज, फॉर्च्यून फॉर सिनेमा के सहयोग से बनी आदित्य भाटिया और अतुल राजानी की फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है। सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला स्टारर ‘डाकू महाराज’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल रही और 10 दिनों में दुनिया भर में 165 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है।
'डाकू महाराज' एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसे साउथ के दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
Advertisement
हिंदी रिलीज को लेकर उत्सुक अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण ने कहा, "प्रशंसकों से मिला प्यार और प्रतिक्रिया वाकई बहुत ही शानदार रही। ‘डाकू महाराज’ मेरे दिल के बहुत करीब की फिल्म है और मैं रोमांचित हूं कि यह अब पूरे भारत में दर्शकों तक पहुंच रही है। मैं हिंदी भाषी प्रशंसकों को भी शानदार अनुभव कराना चाहता हूं उनकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"
फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा, "डाकू महाराज पर काम करना एक कभी न भूलने वाली जर्नी रही। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स हैं और मुझे यकीन है कि हिंदी दर्शक भी इसे साउथ के दर्शकों की तरह ही पसंद करेंगे। इस तरह के शानदार सिनेमाई अनुभव का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।”
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 January 2025 at 14:37 IST