अपडेटेड 14 January 2025 at 12:28 IST

आकाश मुरली ने की कलाकारों की तारीफ, बताया कैसी है ‘नेसिपपाया’ की कहानी

आकाश मुरली ने बताया, “कहानी सरल है, लेकिन इसके पीछे गहरी भावनाओं की परत है। ‘नेसिपपाया’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है।”

Akash Murali on Nesippaya
Akash Murali on Nesippaya | Image: IANS

Akash Murali Nesippaya: दिवंगत अभिनेता मुरली के छोटे बेटे आकाश मुरली निर्देशक विष्णुवर्धन की रोमांटिक-थ्रिलर ‘नेसिपपाया’ के साथ अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है।

अभिनेता ने बताया, “कहानी सरल है, लेकिन इसके पीछे गहरी भावनाओं की परत है। ‘नेसिपपाया’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है।”

अभिनेता से जब पूछा गया कि पहली फिल्म को लेकर उन्हें कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा, “ मैं उत्सुक हूं और जब तक दर्शक और आलोचक अपनी राय साझा नहीं करते, मैं शांत नहीं हो पा रहा। लेकिन मैं फिल्म के विजुअल प्रोमो और गानों को देखने के बाद कई लोगों द्वारा दी गई प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं। मुझे उम्मीद है कि फुल-लेंथ फीचर फिल्म के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।”

फिल्म पर काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए अभिनेता ने कहा, "मैं देश के महान फिल्म निर्माताओं में से एक के साथ काम करने के अवसर के बारे में सोचकर बहुत रोमांचित हूं। विष्णुवर्धन ने अपनी शानदार फिल्मों के साथ बॉलीवुड में अपने लिए एक जगह बनाई है और उनकी अगली फिल्म का हिस्सा बनना एक खुशी की बात है।"

Advertisement

फिल्म के अन्य कलाकारों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "अदिति एक बेहतरीन सह-कलाकार रही हैं और वह अभिनय में और अधिक जानने के लिए उत्सुक रहती हैं। कल्कि कोचलिन जैसी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक के साथ काम करना एक शानदार अनुभव है। मुझे बहुत खुशी है कि मेरी पहली फिल्म में प्रभु सर, सरत कुमार सर, खुशबू मैम और अन्य बेहतरीन स्टार-कास्ट हैं।”

‘नेसिपपाया’ का निर्माण एक्सबी फिल्म क्रिएटर्स के जेवियर ब्रिटो ने किया है। स्नेहा ब्रिटो फिल्म की सह-निर्माता हैं। फिल्म मंगलवार को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कहो न प्यार के' के रिलीज से पहले Hrithik Roshan ने लिखे थे नोट्स, 27 साल बाद किए शेयर; हैंडराइटिंग ने खींचा फैंस का ध्यान

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 January 2025 at 12:28 IST