अपडेटेड 10 August 2025 at 12:50 IST
Ajith Kumar ने मंदिर में पत्नी को लगाई बिंदी, शालिनी ने छुए पति के पैर, कपल का कैंडिड मोमेंट इंटरनेट पर हुआ Viral
Ajith Kumar With Wife Shalini Video Viral: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार और उनकी पत्नी शालिनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें कपल मंदिर में एक दूसरे के साथ प्यार भरे अंदाज में नजर आ रहे है। आइए देखते हैं इस वीडियो में क्या है?
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ajith Kumar With Wife Shalini Video Viral: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार और उनकी पत्नी शालिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक मंदिर में दर्शन के दौरान कपल का प्यार भरा कैंडिड मोमेंट कैमरे में कैद हो गया, जो अब इंटरनेट पर सेनसेशन बना हुआ है। वीडियो में अजित का रोमांटिक अंदाज और शालिनी का अपने पति का पैर छूना फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
मंदिर दर्शन से वायरल हुआ वीडियो
मंदिर से वायरल हो रहे इस वीडियो में अजित कुमार अपनी पत्नी शालिनी के माथे पर बिंदी लगाते नजर आ रहे हैं। प्यार और अपनापन से भरे हुए इस खास पल को देखकर फैंस उन्हें “कपल गोल्स” बता रहे हैं। वीडियो में बिंदी लगाने के बाद शालिनी पारंपरिक अंदाज में अपने पति अजित के पैर छूने के लिए झुकती हैं। वह उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन शालिनी मुस्कुराते हुए यह रिवाज निभाती हैं। इसी दौरान एक्टर मजाकिया अंदाज में कहते हैं,"घर पहुंचने के बाद मुझे भी ऐसा ही करना होगा", जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग भी हंस पड़ते हैं।
जमकर प्यार लुटा रहे फैंस
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। लोग इस जोड़ी को “प्यारा”, “सुंदर” और “रियल लाइफ कपल गोल्स” कहकर तारीफ कर रहे हैं। कई फैंस का कहना है कि फेमस लोगों के रिश्तों में इस तरह का प्यार और सम्मान बहुत कम देखने को मिलता है।
अजित-शालिनी के बारे में
अजित और शालिनी की पहली मुलाकात साल 1999 में फिल्म "अमरकलाम" के सेट पर हुई थी। वहां पर दोनों की रियल लाइफ लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। दोनों ने साल 2000 में शादी की थी। इसके बाद शालिनी ने फिल्मों से संन्यास ले लिया। अजित कई मौकों पर इंटरव्यू में इस बात को एक्सेप्ट कर चुके हैं कि अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए उन्हें पत्नी का पूरा साथ और त्याग मिला है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 10 August 2025 at 12:50 IST