अपडेटेड 12 January 2025 at 21:37 IST
अजित कुमार की टीम ने दुबई रेस में हासिल किया तीसरा स्थान, तिरंगा लहराकर मनाया जश्न
तमिल अभिनेता अजित कुमार की रेसिंग टीम ने रविवार को दुबई 24 एच 2025 रेस में तीसरा स्थान हासिल किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

तमिल अभिनेता अजित कुमार की रेसिंग टीम ने रविवार को दुबई 24 एच 2025 रेस में तीसरा स्थान हासिल किया है।
दुबई ऑटोड्रोम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस रेसिंग प्रतियोगिता में उच्च प्रदर्शन वाली जीटी और टूरिंग कारें 24 घंटे की कठिन प्रतिस्पर्धा में भाग लेती हैं, जिसमें गति, रणनीति और सहनशक्ति का परीक्षण किया जाता है।
अभिनेता के फैन क्लब के सत्यापित ‘एक्स पेज’ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर यह जानकारी साझा की।
पोस्ट में कहा गया, “हम आ गए। अजित कुमार रेसिंग ने 24एच दुबई में तीसरा स्थान हासिल किया, एके और टीम के लिए गर्व का क्षण।”
Advertisement
पेज से एक वीडियो भी साझा किया गया, जिसमें अजित और उनकी टीम अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं। इंटरनेट पर अन्य वीडियो भी सामने आए, जिसमें अभिनेता ट्रॉफी लेने के लिए हाथ में भारतीय झंडा लेकर स्टेज की ओर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पिछले वर्ष सितंबर में अपनी रेसिंग टीम ‘अजित कुमार रेसिंग’ शुरू करने वाले 53 वर्षीय अभिनेता ने टीम के अन्य साथियों मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफियक्स और कैमरन मैकलियोड के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।
Advertisement
इस कार्यक्रम में मौजूद अभिनेता आर. माधवन ने भी अजित के साथ एक तस्वीर साझा की।
माधवन ने पोस्ट के ‘कैप्शन’ में लिखा, “बहुत गर्व है..क्या आदमी है। एकमात्र अजित कुमार।”
यह जीत ऐसे समय में मिली है, जब कुछ दिन पहले ही रेस से पहले अभ्यास सत्र के दौरान अजित की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हालांकि, अभिनेता को कोई चोट नहीं आई।
फिल्मों की बात करें तो अजित इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों “विदायामुयार्ची” और “गुड बैड अग्ली” की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 January 2025 at 21:37 IST