अपडेटेड 22 December 2025 at 11:03 IST

VIDEO: साड़ी पर रखा पैर, हुई धक्का-मुक्की... निधि अग्रवाल के बाद अब सामंथा रुथ प्रभु से बदतमीजी; फैंस की हरकत से एक्‍ट्रेस के चेहरे पर दिखी शिकन

सामंथा एक शॉप उदघाटन के दौरान फैंस की बदतमीजी का शिकार हुईं। इवेंट से जाते वक्त उनके इर्द-गिर्द फैंस की भीड़ जमा हो गई थी, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Samantha Ruth Prabhu was mobbed at an event
Samantha Ruth Prabhu was mobbed at an event | Image: Republic

Samantha Ruth Prabhu: बॉलीवुड हो या फिर साउथ सिनेमा के फैंस, वो अपने पसंदीदा एक्टर्स की एक झलक को बेताब रहते हैं। ऐसे में वो नजदीक से उन्हें देखने के मौके को गवाना नहीं चाहते। लेकिन हाल ही में साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ जो हुआ उसने हैरान-परेशान कर दिया। अभी ये मामला जहन से निकला भी नहीं था कि अब ऐसी ही घटना सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुई।

दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु रविवार को हैदराबाद में एक स्टोर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने सिल्क साड़ी कैरी की। यहां से लौटते समय फैंस की भीड़ उनके इर्द-गिर्द जमा हो गई। हालात ऐसे हो गए कि एक्ट्रेस अपनी गाड़ी तक बड़ी मुश्किल से पहुंच पाई।

पल्लू पर रखा पैर, धक्का-मुक्की हुई और... 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे सामंथा खुद को बचाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं। एक बार तो वो लड़खड़ा भी गईं। बेकाबू भीड़ के बीच बॉडीगार्ड्स ने उन्हें कार तक पहुंचने का रास्ता बनाकर दिया। इस परिस्थिति में सामंथा काफी घबराई नजर आईं। उनके चेहरे और हाव-भाव पर इसकी झलक साफ देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि उन्हें गाड़ी में सुरक्षित बैठाने के लिए पुलिस फोर्स का भी सहारा लेना पड़ा।

निधि अग्रवाल के साथ भीड़ की बदतमीजी

इससे पहले निधि अग्रवाल पर भीड़ टूट पड़ी थी। साउथ एक्ट्रेस तब फैंस की बदतमीजी का शिकार हुई, जब वो प्रभास की अगली फिल्म 'द राजा साब' के इवेंट से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी की तरफ जा रही थीं। इस वक्त फैंस की भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और धक्का-मुक्की करने लगे। उन्हें बॉडीगार्ड्स ने किसी तरह गाड़ी में बैठाया। इस घटना से निधि काफी आहत हुईं।

Advertisement

सामंथा की पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ

सामंथा रुथ प्रभु की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो हाल ही में निर्देशक राज निदिमोरु से शादी के बंधन में बंधीं। कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली थी। अब वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें राज और डीके की अपकमिंग वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम' में देखा जाएगा। इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, वामिका गब्बी और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो ये सीरीज 2026 में रिलीज होगी। 

यह भी पढ़ें: बोल्ड फेयरी टेल लुक में नजर आईं Kiara Advani, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
 

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 December 2025 at 11:03 IST