अपडेटेड 26 April 2024 at 17:07 IST

'खुशहाल नहीं था बचपन', एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने बताया सफल होते ही सताया किस बात का डर?

Actress सामंथा ने कहा कि लोग अक्सर एक्टिंग को ग्लैमरस मानते हैं, जो कि पूरा सच नहीं है।

Samantha Ruth Prabhu
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु | Image: Instagram

Samantha Ruth Prabhu shared life experience: मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपने पॉडकास्ट 'टेक 20' पर अपने लाइफ एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने कहा कि बचपन से ही मेरा फोकस सफलता पर था।

पॉडकास्ट 'टेक 20' के एक एपिसोड में, सामंथा ने वेलनेस कोच और न्यूट्रिशनिस्ट अलकेश शारोत्री के साथ कुछ परिस्थितियों में शरीर में आने वाले बदलाव या परेशानियों पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, ''मेरा मानना था कि थकावट और आराम की जरूरत कमजोरी के लक्षण हैं। मुझे केवल छह घंटे की नींद और पूरे दिन असाधारण रूप से प्रोडक्टिव होने पर गर्व है। थकावट महसूस करने के बावजूद, मैंने 13 सालों तक बिना रुके जमकर मेहनत की।"

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मेरा बचपन लग्जरियस नहीं था, इसलिए कम उम्र से ही मैंने सफलता पर फोकस करना शुरू कर दिया। मुझे जीवन में 'कुछ कर दिखाने' की उम्मीद का दबाव महसूस हुआ, लेकिन लगातार यह धारणा बनी रही कि मैं उतनी अच्छी नहीं हूं, इसलिए यह मेरे लिए सफल होने के लिए मोटिवेशन का कारण बन गया।"

'पुष्पा: द राइज' के सॉन्ग 'ऊ अंतावा' में अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाली सामंथा ने कहा कि लोग अक्सर एक्टिंग को ग्लैमरस मानते हैं, जो कि पूरा सच नहीं है।

Advertisement

उन्होंने कहा, ''यह बहुत कड़ी मेहनत वाला काम है, खासकर तब जब आप लगातार सुर्खियों में हों और आपको आंका जा रहा हो। मैंने इस इंडस्ट्री में तब शुरुआत की जब मैं सिर्फ 22-23 साल की थी, और कुछ लड़कियां इससे भी कम उम्र में शुरुआत करती हैं।''

अपनी जर्नी पर बात करते हुए, सामंथा ने कहा, "मैं बचपन से ही दूसरों को खुद को परिभाषित करने देती रही हूं। यह एक ऐसा पैटर्न है, जहां मैंने दूसरों को खुश करने और उनकी मंजूरी लेने के लिए अथक प्रयास किया। मेरे अपने विचार, भावनाएं और इच्छाएं महत्वपूर्ण हैं। सफलता हासिल करने के बाद डर उभर कर सामने आया।

Advertisement

उन्होंने कहा, ''जब मैंने सफलता हासिल की, तो मुझे इसे खोने का डर था, मैं तुरंत अगली बड़ी उपलब्धि की तलाश में लग गई। इसलिए, मेरा मानना है कि मैं अपने पूरे करियर में फ्लाइट या फ्लाइट मोड में रही हूं।"

सामंथा जल्द ही ओटीटी सीरीज 'सिटाडेल: हनी बन्नी' में वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: एक्टर Kiccha Sudeep ने बेंगलुरु से डाला वोट, बोले- मतदान एक आशा, वोट लेने के बाद राजनेता…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 April 2024 at 17:07 IST