अपडेटेड 10 May 2025 at 11:00 IST
तलाक से पहले ही रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग दिखे रवि मोहन तो टूटा आरती का दिल, बोलीं- इस इंसान के साथ मैंने 18 सालों तक...
Ravi Mohan and Aarti Ravi: रवि मोहन को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस के साथ एक शादी अटेंड करते देखा गया था जिसके बाद पत्नी आरती काफी इमोशनल हो गई हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Ravi Mohan and Aarti Ravi: साउथ एक्टर रवि मोहन ने पिछले साल सोशल मीडिया के जरिए अनाउंस किया था कि वो पत्नी आरती से तलाक ले रहे हैं। अब उन्हें अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस के साथ एक शादी अटेंड करते देखा गया है जिसके बाद आरती काफी इमोशनल हो गई हैं।
आरती पहले ही खुलासा कर चुकी हैं कि कैसे उन्हें जरा भी भनक नहीं थी कि रवि सोशल मीडिया पर सेपरेशन को लेकर पोस्ट कर देंगे। अब उनका केनिशा के साथ दिखना, आरती को और बेचैन कर रहा है। उन्होंने एक लंबे चौड़े पोस्ट में एक्टर पर कई आरोप लगाए हैं।
रवि मोहन पर फिर भड़कीं आरती
आरती ने अपने पोस्ट में दावा किया कि कैसे सेपरेशन के बाद उन्हें घर से बेदखल किया जा रहा है। वो अकेले ही अपने बच्चों को पाल रही हैं। उन्होंने लिखा कि वो पिछले साल एक साल से चुप थीं क्योंकि उन्हें अपने बच्चों की शांति की फिक्र थी। उन्होंने उस समय सच नहीं कहा ताकि उनके बच्चों को माता-पिता के बीच किसी एक को न चुनना पड़े।
उन्होंने कहा कि जो दिखाया जाता है, दुनिया उसे ही सच मानकर बैठ जाती है जबकि सच कुछ और होता है। उनका तलाक अभी प्रॉसेस में है। आरती ने कहा कि जिस इंसान से उन्होंने 18 सालों तक प्यार और वफादारी निभाई, वो ना केवल उनसे दूर हो गया, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों से भी मुंह फेर लिया है जिसका उन्होंने वादा किया था। बैंक से नोटिस मिलने के बाद उन्हें घर से भी निकलना पड़ रहा है। वो अकेले ही सारा बोझ अपने कंधों पर उठा रही हैं।
Advertisement
गोल्ड डिगर के आरोपों पर बोलीं आरती
आरती ने नोट में आगे लिखा कि कैसे सेपरेशन के बाद उन्हें गोल्ड डिगर तक कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर वो सचमुच गोल्ड डिगर होती तो बहुत पहले ही कुछ कर लेतीं लेकिन वो प्यार और भरोसे के साथ अपना रिश्ता निभा रही थीं। हालांकि, आरती ने कहा कि उन्हें प्यार करने का पछतावा नहीं है लेकिन अब वो शांत नहीं बैठने वालीं।
उन्होंने आगे लिखा कि उनके 10 और 14 साल के बच्चे शॉक नहीं, बल्कि सिक्योरिटी डिजर्व करते हैं। वो कानूनी मसले नहीं समझ सकते लेकिन इतना जरूर पता है कि उन्हें छोड़ दिया गया है। उनके बच्चों ने देखा है कि कैसे फोन का जवाब नहीं मिलता, मुलाकात नहीं होती, मैसेज भी ठंडे होते हैं, ये देखकर उनके बच्चे आहत हो गए हैं। उन्होंने लिखा पिता केवल एक टाइटल नहीं, बल्कि जिम्मेदारी होती है। उन्होंने मीडिया से अपील की कि जबतक तलाक नहीं हो जाता, उन्हें एक्स वाइफ ना कहा जाए। आरती ने कहा कि ये बदला या तमाशा नहीं है, बल्कि वो अपने उन दोनों बच्चों को बचा रही हैं जब अभी भी रवि को अप्पा बुलाते हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 11:00 IST