अपडेटेड 7 November 2024 at 22:49 IST
पिंक पगड़ी, क्यूट स्माइल... मिनटों में VIRAL हो गई Sidhu Moosewala के छोटे भाई की पहली तस्वीर
बलकौर सिंह और चरण कौर ने मार्च महीने में बेटे के जन्म की अनाउंसमेंट की थीं। अब 7 नवंबर को उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप की पहली झलक फैंस को दिखाई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sidhu Moosewala Brother First Picture: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की पहली झलक सामने आई है। सिंगर के माता-पिता ने अपने बेटे की पहली तस्वीर जारी की है, जो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गई। लोग शुभदीप कीझलक देख हैरान हो गए और उसे सिद्धू मूसेवाला की कार्बन कॉपी बता रहे हैं।
सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर कुछ महीनों पहले ही दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बने थे। 58 साल की उम्र में चरण कौर ने IVF के जरिए एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने शुभदीप रखा है।
सिद्धू मूसेवाला के भाई की दिखाई पहली झलक
बलकौर सिंह और चरण कौर ने मार्च महीने में बेटे के जन्म की अनाउंसमेंट की थीं। अब 7 नवंबर को उन्होंने शुभदीप की पहली झलक फैंस को दिखाई है। उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर जारी की, जिसमें उन दोनों के साथ शुभदीप भी नजर आ रहा है।
तस्वीर में कपल ने अपने छोटे बेटे को गोद में लिए हुए दिख रहे हैं। इसमें शुभदीप को अपने भाई सिद्धू मूसेवाला के तरह पगड़ी पहने देखा जा सकता है, जिसमें वह बेहद ही प्यारा लग रहा है।
Advertisement
तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा कैप्शन
इंस्टाग्राम पर शुभदीप की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "नजर में एक खास गहराई होती है, जो हमारी जिंदगी की हर सच्चाई को समझती है, शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी होती है और चेहरे की मासूमियत, जो हमेशा हमें एहसास कराती है कि जिस चेहरे को भीगी आंखों से ऊपरवाले को सौंपा था, यह वही है। अकाल पुरख की कृपा और सभी भाई-बहनों की दुआओं से हम फिर से छोटे रूप में दर्शन कर रहे हैं। हम हमेशा वाहेगुरु के शुक्रुजार रहेंगे।" इसके साथ ही उन्होंने #justiceforsidhumoosewala भी लिखा। तस्वीर के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है।
लोग बोले- ये तो सिद्धू मूसेवाला की कार्बन कॉपी है…
इस फोटो के पोस्ट करते ही यह सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो गई। फैंस का कहना है इस फोटो में शुभदीप एकदम अपने भाई सिद्धू मूसेवाला की कार्बन कॉपी लग रहे हैं। जब शुभदीप का जन्म हुआ तब भी फैंस का यही कहना था कि सिद्धू मूसेवाला वापस आ गए हैं।
Advertisement
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का असल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। 29 मई 2022 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 November 2024 at 22:49 IST