अपडेटेड 2 April 2025 at 14:37 IST

'राहु केतू' की शूटिंग शुरू, पुलकित सम्राट बोले- ‘तारे भी लाइन पे’

अभिनेता पुलकित सम्राट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राहु केतू’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को मजेदार अंदाज में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “राहु-केतू सही जगह हैं, क्योंकि तारे भी लाइन पे लग चुके हैं।”

pulkit samrat movie
pulkit samrat movie | Image: Instagram

अभिनेता पुलकित सम्राट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राहु केतू’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को मजेदार अंदाज में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “राहु-केतू सही जगह हैं, क्योंकि तारे भी लाइन पे लग चुके हैं।” शेयर की गई तस्वीरों में से एक में वह हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े हुए हैं, तो दूसरी में टीम के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “तारे भी लाइन पे लग गए क्योंकि हमारे राहु-केतू बिल्कुल सही जगह हैं! तैयार हो जाओ, हम तुम्हारी कक्षा में प्रवेश करने वाले हैं! ‘राहु केतू’ की शूटिंग शुरू, सिनेमाघरों में जल्द मिलते हैं।”

पुलकित ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रोजेक्ट 'राहु केतू' की शूटिंग शुरू होने से पहले कई तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए। क्लिप में सम्राट टीम के साथ शूटिंग से पहले मुहूर्त पूजा करते नजर आए। उनके साथ वरुण शर्मा और शालिनी पांडे भी दिखे। उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री कृति खरबंदा ने लिखा, “बधाई हो और शुभकामनाएं, आप अद्भुत लोग हैं!” जी स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर राहु-केतू के सेट से कुछ तस्वीरें भी साझा कीं और पोस्ट को कैप्शन दिया, "कुछ लोग इसे भाग्य कहते हैं, हम इसे राहु-केतू का खेल कहते हैं और ये आपके जीवन में भी जल्द ही प्रवेश करेंगे, शूटिंग अब शुरू होती है।"

विपुल विग के निर्देशन में बन रही 'राहु-केतू' में पुलकित सम्राट और शालिनी पांडे के साथ वरुण शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। सम्राट और वरुण की जोड़ी हिट कॉमेडी ‘फुकरे’ में साथ काम कर चुकी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो 'राहु-केतू' के अलावा, पुलकित सम्राट के पास अभिनेत्री इसाबेल कैफ के साथ ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ भी है। ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ फिल्म में शामिल होने को लेकर उत्साहित अभिनेता पुलकित सम्राट ने बताया कि वह एक अच्छी कहानी और बेहतरीन टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं। प्यार, एकता और अपनेपन का संदेश देती फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है। रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 14:37 IST