अपडेटेड 22 September 2025 at 12:47 IST
VIDEO: नवरात्रि में 9 दिन का व्रत और तन-मन की पवित्रता...रामलीला में मंदोदरी के किरदार को लेकर क्रेजी हुईं पूनम पांडे, बोली- जय श्री राम
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में होने वाली भव्य लव-कुश रामलीला इस बार खास वजह से सुर्खियों में है। इस आयोजन के लिए एक्ट्रेस पूनम पांडे को रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए चुना गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Poonam Pandey: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में होने वाली भव्य लव-कुश रामलीला इस बार खास वजह से सुर्खियों में है। इस आयोजन के लिए एक्ट्रेस पूनम पांडे को रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। वहीं अभिनेता राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर इस साल रावण की भूमिका अदा करेंगे।
पूनम पांडे ने इस सम्मान को लेकर अपनी खुशी का इजहार एक वीडियो संदेश के जरिए किया। उन्होंने कहा कि यह उनके करियर का बेहद अहम मौका है और वह पूरे मन से मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। पूनम ने यह भी घोषणा की कि वह पूरे नवरात्र व्रत रखेंगी, ताकि तन और मन की पवित्रता के साथ इस भूमिका को जीवंत कर सकें।
VIDEO में पूनम ने क्या कहा
पूनम पांडे ने कहा, “दिल्ली के लाल किला में होने वाली वर्ल्ड फेमस लव-कुश रामलीला में मुझे मंदोदरी का किरदार निभाने का अवसर मिला है। यह बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है और इसे निभाना मेरे लिए गर्व की बात है। नवरात्र के दौरान व्रत रखकर मैं अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ इस किरदार को साकार करूंगी। जय श्री राम, रामलीला में आपसे मुलाकात होगी।”
Advertisement
सोशल मीडिया पर आभार
इससे पहले भी पूनम ने एक पोस्ट के ज़रिए अपनी भावनाएं साझा की थीं। उन्होंने लिखा कि लव-कुश रामलीला समिति ने जो विश्वास उन पर जताया, उसके लिए वह आभारी हैं। पूनम के अनुसार रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी परंपरा और संस्कृति का भव्य उत्सव है, और इसका हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
रामलीला में पूनम की एंट्री पर मचा है घमासान
Advertisement
हालांकि पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका दिए जाने पर विवाद भी खड़ा हुआ। विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने समिति को पत्र लिखकर इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। उनका कहना था कि रामलीला मात्र एक नाट्य प्रस्तुति नहीं, बल्कि भारतीय समाज के संस्कारों और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यूनेस्को ने रामलीला को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सांस्कृतिक विरासत का दर्जा दिया हुआ है। इसके बावजूद लव-कुश रामलीला समिति ने अपने निर्णय में कोई बदलाव नहीं किया और पूनम पांडे को ही मंदोदरी की भूमिका में अंतिम रूप से चयनित किया। आपको बता दें कि पुरानी दिल्ली में भव्य लव-कुश रामलीला का आयोजन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा।(
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 September 2025 at 12:47 IST