अपडेटेड 3 February 2024 at 13:24 IST
'अभी मैं जिंदा हूं', मौत की खबर के 24 घंटे बाद Poonam Pandey ने हिला डाला, क्यों किया मरने का नाटक?
Poonam Pandey Alive: मौत की खबर के 24 घंटे बाद पूनम पांडे ने कहा, 'अभी मैं जिंदा हूं।' बताया आखिर क्यों किया अपने मरने का नाटक।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Poonam Pandey Alive: बहुत कम ऐसा मौका आता है जब किसी की मौत भी मजाक बन जाती है, लेकिन इससे भी हैरान करने वाली बात ये है कि मरने वाले ने खुद अपना मजाक बनाया, वो भी किसी खास मकसद से। जी हां, पूनम पांडे अभी जिंदा हैं। 24 घंटे पहले जिस खबर ने सबको सदमे में डाला था अब 24 घंटे बाद वो हैरानी में बदल चुका है। जिस इंस्टाग्राम आईडी से पूनम की मौत की खबर आई थी, अब उसी के माध्यम से एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर की है।
शुक्रवार को ये खबर सामने आई कि मॉडल और एक्ट्रेस पूनम यादव का 32 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत का कारण सर्वाइकल कैंसर को बताया गया। जी हां, वही खतरनाक बीमारी जिसकी चर्चा 1 फरवरी को बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने की थी। वित्त मंत्री ने ऐलान किया था कि उनकी सरकार सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाएगी।
पूनम पांडे ने क्यों किया मरने का नाटक?
शनिवार को पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं जिंदा हूं और मुझे सर्वाइकल कैंसर भी नहीं है। फिर उन्होंने क्यों अपनी मौत की खबर फैलाई? उन्होंने खुद इसका जवाब दिया है।
पूनम पांडे ने वीडियो शेयर कर कहा, ''मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करना चाहती हूं। मैं यहां हूं, जीवित हूं और मुझे सर्वाइकल कैंसर भी नहीं है।
सर्वाइकल कैंसर के बारे में बात करते हुए पूनम पांडे ने कहा, ''इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के तरीके के बारे में जानकारी की कमी के कारण पैदा हुई थीं। कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है। मुख्य बात एचपीवी वैक्सीन और शीघ्र पता लगाने वाले परीक्षणों में निहित है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान न जाए। आइए आलोचनात्मक जागरूकता के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि हर महिला को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी हो। क्या किया जा सकता है इसके बारे में गहराई से जानने के लिए बायो में दिए गए लिंक पर जाएँ। आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को समाप्त करने का प्रयास करें।''
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 February 2024 at 13:07 IST