अपडेटेड 7 February 2025 at 22:40 IST

अब ऐसी भूमिकाएं निभा रही हूं, जो... बोलीं अभिनेत्री यामी गौतम

यामी गौतम ने कहा है कि अब वह ऐसी भूमिकाएं निभा रही हैं, जो उनकी पिछली कुछ भूमिकाओं से अलग हैं। अभिनेत्री ने शूजित सरकार की फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Yami Gautam
Yami Gautam | Image: Yami Gautam/Instagram

अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा है कि अब वह ऐसी भूमिकाएं निभा रही हैं, जो उनकी पिछली कुछ भूमिकाओं से अलग हैं। अभिनेत्री ने शूजित सरकार की फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। यामी गौतम की अगली फिल्म ‘धूमधाम’ ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर इस ‘वैलेंटाइन डे’ पर रिलीज होगी। उन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘ए थर्सडे’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर ख्याति प्राप्त की।

यामी से जब पूछा गया कि…

यामी से जब पूछा गया कि अब वह परेशानी में फंसी एक महिला जैसी भूमिकाएं नहीं निभा रही हैं, तो इस बारे में उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने पहले ऐसी भूमिकाएं निभाई हैं। अब मुझे ज्यादा कुछ याद नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय से किसी ने मुझसे इस बारे में बात नहीं की है... लगभग चार या पांच साल हो गए हैं कि अब मैं जिस तरह की भूमिकाएं निभा रही हूं वे इससे अलग हैं। मैं अब विभिन्न तरह की भूमिकाओं में काम कर रही हूं।’’

ये भी पढ़ें - NEET UG 2025: आवेदन हुए शुरू, जानें कब है परीक्षा

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 22:40 IST