अपडेटेड 20 February 2024 at 19:53 IST

Dangal Girl सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंची रेसलर बबीता फोगाट, हुईं इमोशनल

Dangal फिल्म एक्ट्रेस सुहानी भटानगर की प्रेयर मीट में रियल बबीता फोगाट पहुंची। रेसलर ने वहां पहुंचकर माता पिता से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और खुद भी इमोशनल नजर

Follow : Google News Icon  
Babita Phogat Reached Suhani Bhatnagar Prayer Meet
सुहानी भटनागर की शोक सभा में पहुंची बबीता फोगाट | Image: Babita Phogat instagram

Babita Phogat Reached Suhani Bhatnagar Prayer Meet: दंगल गर्ल के नाम से हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर की अचानक मौत से हर किसी की धक्का लगा है। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म दंगल में दिवगंत एक्ट्रेस ने रियल लाइफ रेसलर बबीता फोगाट का रोल प्ले किया था। ऐसे में वह भी इस दुख की घड़ी में सुहानी के घर जाकर उनके माता पिता से मिलीं और एक्ट्रेस की मां को सहारा देते भी नजर आईं।

16 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कहने वाली सुहानी भटनागर के प्रेयर मीट में बबीता फोगाट पहुंची थी, जिसकी उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Suhani Bhatnagar की मां कंधा देती नजर आईं बबीता फोगाट

परिवार वालों के साथ प्रेयर मीट का हिस्सा बनीं रेसलर Babita Phogat ने एक साथ दो फोटो शेयर की है। पहली फोटो में वह सुहानी की तस्वीर के सामने हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रहीं है, वहीं दूसरी तस्वीर में रेसलर सुहानी की मां का हाथ पकड़े उन्हें इस मुसीबत की घड़ी में कंधा देते दिखाई दे रही हैं। वहीं इन तस्वीरों रेसलर इमोशनल भी दिखीं। बबीता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नोट भी लिखा है।

बबीता फोगाट ने नोट में कही ये बात

Babita Phogat ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'दंगल फिल्म में मेरे बचपन का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर के मरणोपरांत आज उनके फरीदाबाद आवास पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवारजनों को सांत्वना दी व शोक संवेदना व्यक्त की । ॐ शांति'

Advertisement

यह भी पढ़ें… UP Road Accident: बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी का कार्ड बांटने आए तीन लोगों की मौत

एक किरदार से ही एक्ट्रेस को मिल गई थी पहचान

दिवंगत एक्ट्रेस सुहानी भटनागर ने साल 2016 में आई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'दंगल' में पहलवान बबीता फोगाट का किरदान निभाया था। इसी रोल से सुहानी को घर-घर में पहचाना जाने लगा। ऐसे में एक्ट्रेस की अचानक मौत की खबर सामने आने पर हर किसी को गहर धक्का लगा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें… फैमिली संग अक्षय तो प्रेग्नेंट बीवी के साथ वरुण धवन, रकुल प्रीत की शादी अटैंड करने निकले ये सेलेब्स

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 20 February 2024 at 19:40 IST