अपडेटेड 12 May 2024 at 11:36 IST

दीदी को हेलमेट खा रहा… कानपुर में महिला का ये अनोखा स्टाइल देख नहीं रुकेगी हंसी, आप भी देखें VIDEO

Kanpur Helmet Viral Video: जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसमें एक महिला को बड़े अनोखे अंदाज में हेलमेट लगाए देखा जा सकता है।

Follow : Google News Icon  
Kanpur Helmet Viral Video
कानपुर हेलमेट वायरल वीडियो | Image: @Up78_vlogs_motovlogs/instagram

Kanpur Helmet Viral Video: दुनियाभर में अतरंगी लोगों की कमी नहीं है। खासतौर पर भारत में जहां हर छोटी मोटी असुविधा पर लोग तरह-तरह के शानदार और क्रिएटिव जुगाड़ निकाल लेते हैं। वहां से अक्सर आए दिन सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है।

जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसमें एक महिला को बड़े अनोखे अंदाज में हेलमेट लगाए देखा जा सकता है। कानपुर से ऐसे वीडियो आते रहते हैं। इसी कड़ी में, इस महिला का वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

आपने देखा ये हेलमेट पहनने का अनोखा अंदाज?

सड़क पर टू व्हीलर वाहन चलाने के लिए हेलमेट लगाना जरूरी होता है वर्ना आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। इस वीडियो में एक महिला ने अपनी सेफ्टी के लिए हेलमेट तो लगाया है लेकिन जैसे उसने लगाया है, वो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Up78_vlogs_motovlogs नाम के एक इंस्टा यूजर ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक महिला स्कूटी चला रही होती है और उसने हेलमेट भी पहना होता है। जिस अंदाज में उसने अपने सिर पर हेलमेट पहना है, उसे देख लोग हंसते हंसते लोटपोट हो गए हैं। वीडियो देखकर लग रहा है जैसे उस महिला ने उल्टा हेलमेट पहन लिया है। अब उसने ऐसा जानबूझकर किसी वजह से किया है या अनजाने में, ये तो उल्टा हेलमेट पहनने वाली वो महिला ही बता सकती है।

Advertisement

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by ♠️Avneesh Mishra♠️ (Avi ❤️) (@up78_vlogs_motovlogs)

वायरल वीडियो देख छूटी लोगों की हंसी

वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं। महिला का हेलमेट लगाने का ये यूनिक स्टाइल देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। एक ने लिखा- ‘कानपुर बिगिनर्स के लिए नहीं है’, तो वहीं दूसरा कमेंट करता है- ‘ये केवल कानपुर में ही हो सकता है’। तीसरा यूजर लिखता है- ‘हेलमेट दीदी को खा रहा है गाइज’। 

ये भी पढ़ेंः ये हैं कराची की वड़ा पाव गर्ल, हिंदू परिवार का इंडियन खाना चाट-चाटकर खाते हैं पाकिस्तानी

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 11:36 IST