अपडेटेड 14 April 2024 at 12:39 IST

धक्के पे धक्का… चिंटू के पापा के लिए महिला ने लगाए जबरदस्त ठुमके, खूब वायरल हो रहा वीडियो

Chintu Ke Papa Viral Song Video: ये गाना एक महिला ने चिंटू के पापा के लिए गाया है जिसे लोग बड़े इंटरेस्ट के साथ सुन रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Chintu Ke Papa Song
‘चिंटू के पापा’ | Image: @kavitaqueen098/instagram

Chintu Ke Papa Viral Song Video: भारत में टैलेंटिड और एंटरटेनिंग लोगों की कमी नहीं है। बैठे-बिठाए लोग ऐसे-ऐसे गाने बना डालते हैं जिन्हें सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाए। ऐसे ही एक मजेदार गाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये गाना एक महिला ने चिंटू के पापा (Chintu Ke Papa song) के लिए गाया है जिसे लोग बड़े इंटरेस्ट के साथ सुन रहे हैं।

ये गाना एक महिला ने किसी फंक्शन में गाया है। यहां कमाल की बात ये है कि उस महिला ने ना केवल इस गाने को बड़े अनोखे और मजेदार ढंग में गाया, बल्कि मेहमानों के सामने ठुमके भी लगाए हैं।

‘चिंटू के पापा’ के लिए महिला ने गाया मजेदार गाना

‘चिंटू के पापा, चिंटू के पापा… मैं तो पीहर चली, मैं तो बस में बैठी…चिंटू के पापा’। महिला इस वीडियो में यही गाना गाती नजर आ रही है। कभी वो ननद से बालों में तेल लगाने को कहती है तो कभी बोलती है कि उसके सास-ससुर सब डूब गए लेकिन वे नहीं डूबी। गाने के ये बोल सुनकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Kavita Queen (@kavitaqueen098)

इस वीडियो में उस महिला के डांस स्टेप्स भी देखने लायक होते हैं। वह जब हरियाणवी में ‘चिंटू के पापा’ के लिए ये स्पेशल गाना गा रही थी, तब सभी मेहमान तालियां बजाकर उसे चीयर कर रहे थे। इस वीडियो को कविता क्वीन नाम की एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है जिसपर करीब 1,392,108 लाइक्स आ चुके हैं। इस वीडियो पर व्यूज भी धड़ाधड़ आ रहे हैं और अबतक लगभग 6 करोड़ लोग इसे देख चुके हैं।

Advertisement

‘चिंटू के पापा’ गाने पर लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

‘चिंटू के पापा’ नाम का ये गाना अब जमकर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। वीडियो पर नेटिजंस के कमेंट्स भी पढ़ने लायक हैं। एक ने लिखा- ‘भाई इस चिंटू के पापा की खबर लो पहले’। वहीं दूसरा यूजर लिखता है- ‘कभी कभी लगता है हम अंग्रेज से नहीं, बल्कि अंग्रेज हमसे आजाद हुए हैं’। एक यूजर ने गाने के बोल दोहराते हुए कमेंट किया- ‘चिंटू के पापा जरा तेल लगाकर’।

ये भी पढ़ेंः Salman Khan House Firing: 2 शूटर और 3 राउंड फायरिंग, सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 12:39 IST