Updated April 19th, 2024 at 12:50 IST

बस की पिछली सीट पर बिकिनी गर्ल! अंडरगारमेंट्स में DTC में चढ़ी लड़की; करने लगी 'इशारे'; VIDEO वायरल

Bikini Girl in Delhi Bus: एक वीडियो दिल्ली की क्लस्टर बस से सामने आया है जिसमें एक महिला अर्धनग्न होकर सफर करती नजर आ रही है।

Reported by: Sakshi Bansal
दिल्ली बस में बिकिनी गर्ल! | Image:X
Advertisement

Bikini Girl in Delhi Bus: दिल्ली मेट्रो से आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। पिछले साल दिल्ली मेट्रो में एक लड़की बिकिनी पहनकर पहुंच गई थी जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। अब ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली की क्लस्टर बस से सामने आया है जिसमें एक महिला अर्धनग्न होकर सफर करती नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे एक महिला बिना कपड़ों के केवल अंडरगारमेंट्स पहनकर बस में चढ़ गई है। अब इस पूरे विवाद पर दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की तरफ से भी जवाब आया है।

Advertisement

दिल्ली की बस में अंडरगारमेंट्स पहनकर चढ़ी महिला

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। इसे एक यात्री ने अपलोड किया है जो उस समय उस महिला के साथ क्लस्टर बस में सफर कर रहा था। वीडियो में ये भी देखने को मिल रहा है कि जैसे ही वो महिला बस में चढ़ती है, उसे देख आसपास खड़े लोग दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं, महिला के सामने वाली सीट पर एक आदमी बैठा होता है, वो भी उसे अर्धनग्न हालत में देख अपनी सीट से उठकर चला जाता है।

Advertisement

अब ये वीडियो कब का है और बस किस रूट पर जा रही थी, उसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। रिपब्लिक भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। फिर भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर लोगों का ध्यान खींच रहा है। उस महिला का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वह अर्धनग्न हालत में सड़क के बीच खड़ी होकर एक क्लस्टर बस को रुकने के लिए धमका रही थी और फिर उसी बस में चढ़ जाती है। 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Fuddu Sperm️ | Gags Unlimited - Achal Manchanda (@fuddu_sperm)

जैसे ही ऑनलाइन इसे लेकर बहस शुरू हुई, DTC की तरफ से भी सफाई पेश कर दी गई है।

अर्धनग्न महिला के वीडियो पर DTC का रिएक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DTC के एक अधिकारी ने पहले तो साफ किया कि वायरल वीडियो में दिखने वाली बस DTC की नहीं, बल्कि क्लस्टर बस है। फिर उन्होंने इस पूरे मामले की जांच होने की बात कही ताकि ये पता चल सके कि वीडियो असली है या इसे एडिट किया गया है। 

ये भी पढ़ेंः छन से जो टूटे कोई सपना! आखिरी ओवर में फिर हारी पंजाब किंग्स तो ऐसा था प्रीति जिंटा का रिएक्शन

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 12:40 IST

Whatsapp logo