अपडेटेड 12 October 2021 at 08:23 IST

नेदुमुदी वेणु कौन थे? जिनके निधन पर शोक में डूबे भारतीय सितारे

तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Tamil And Malayalam Film Industry) के महान अभिनेताओं  नेदुमुदी वेणु (Actor Nedumudi Venu Passes Away) का सोमवार को तिरुवनंतपुरम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया।

Follow : Google News Icon  
IMAGE: @MOHANLAL/TWITTER
IMAGE: @MOHANLAL/TWITTER | Image: self

तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Tamil And Malayalam Film Industry) के महान अभिनेता नेदुमुदी वेणु (Actor Nedumudi Venu Passes Away) का सोमवार को तिरुवनंतपुरम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया।

 73 वर्ष की उम्र में नेदुमुदी वेणु ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके परिवार में अब उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। कोरोना से उबरने के बाद, वेणु काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी हालत काफी ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने सोमवार को दोपहर में अंतिम सांस ली।  

प्रसिद्ध नाटककार कवलम नारायणपनिकर के थिएटर ग्रुप के साथ एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वेणु ने 1978 में जी अरविंदन की फिल्म "थंबू" के जरिये मलयालम फिल्म की दुनिया में इंट्री ली थी।

मलयालम सिनेमा में वेणु ने "ठाकारा" में काफी यादगार भूमिका निभाई।  "ठाकारा" - 1979 की मलयालम भाषा की ड्रामा फिल्म है, जो भारथन द्वारा निर्देशित और पद्मराजन द्वारा लिखी गई है। इसमें नेदुमुदी वेणु ने एक गांव के बढ़ई की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता हास्य भूमिकाओं के लिए भी मशहूर थे।

Advertisement

चार दशक से अधिक के अपने फिल्मी करियर में वेणु ने हीरो से लेकर विलन सबकी भूमिका निभाई है। नेदुमुदी वेणु ने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। उनके शानदार अभिनय और प्रतिभा ने उन्हें भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक बना दिया। उनका अभिनय आज भी लोगों के दिलों में छाया रहता है। उनको राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका था। उन्हें तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और छह राज्य पुरस्कार दिया गया था। 

फिल्मी सितारों ने जताया दुख 

नेदुमुदी वेणु के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके फैंस के साथ-साथ फिल्मी सितारों को भी तगड़ा झटका लगा है। अभिनेता सिद्धार्थ नारायण ने नेदुमुदी को श्रद्धांजलि दी है। सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए लिखाकि  "मेरे सबसे फेवरेट एक्टर और जीनियस नेदुमुदी सर हमें छोड़कर चले गए। कोई भी उनकी तरह नहीं हो सकता।"

Advertisement


अभिनेता और फिल्ममेकर पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी नेदुमुदी वेणु के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,"अलविदा वेणु अंकल। आपने जैसा काम किया और इस सिनेमा को जो योगदान दिया उससे आने वाली पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।"

इसे भी पढ़ें :  अनुपम खेर और बोमन ईरानी ने 'खोसला का घोसला' के बेहतरीन पलों को इस तरह किया याद; देखें


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अभिनेता नेदुमुदी वेणु को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्री नेदुमुदी वेणु बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, जो कई विधाओं में जीवन को विविध भूमिकाओं से भर सकते थे। वह एक अच्छे लेखक भी थे और थिएटर को लेकर जुनूनी थे। उनका निधन फिल्म तथा संस्कृति जगत के लिए क्षति है। उनके परिवार तथा प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।’’

इसे भी पढ़ें :  नव्या नवेली नंदा ने नानू अमिताभ बच्चन संग पोस्ट की थ्रोबैक तस्वीर, इस तरह किया बर्थडे विश

Published By : Chandani sahu

पब्लिश्ड 12 October 2021 at 08:20 IST