Published 09:51 IST, August 24th 2024
कौन हैं पायल मुखर्जी जिनकी कार पर हुआ हमला, बंगाली ब्यूटी इन बॉलीवुड फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
Payel Mukherjee: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल में एक्ट्रेस पायल मुखर्जी की कार पर हमला हो गया है।
Payel Mukherjee: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल में एक्ट्रेस पायल मुखर्जी की कार पर हमला हो गया है। बंगाली एक्ट्रेस ने फेसबुक लाइव के जरिए इस हमले की जानकारी दी है और लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ये पूरी घटना भी फैंस को दिखाई।
बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी इन दिनों अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि आखिर पायल मुखर्जी हैं कौन जिन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी काम किया है।
कौन हैं पायल मुखर्जी जिनकी कार पर हुआ हमला
पायल मुखर्जी बंगाली के साथ साथ साउथ की फिल्में करने के लिए भी जानी जाती हैं। वह ‘द सीवेज ऑफ रोबिन हुड’, ‘गिरगिट’ और ‘श्रीरंगपुरम’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, पायल हिंदी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘वो तीन दिन’ में संजय मिश्रा के साथ काम किया था।
इसके अलावा, वो ‘नॉन स्टॉप धमाल’ में राजपाल यादव के साथ भी नजर आने वाली हैं। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें ‘अंतर युद्ध’, ‘इन सर्च ऑफ सनशाइन’, ‘नॉन स्टॉप धमाल’ और ‘पुल्लू’ समेत कई फिल्मों में देखा जाएगा। उन्हें आखिरी बार अल्तमश फरिदी के गाने ‘मैं दिल तेरा बनके’ में देखा गया था।
पायल मुखर्जी पर हुआ जानलेवा हमला
पायल मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो फूट-फूटकर रोते हुए बता रही हैं कि कैसे बाइक सवार ने उनकी कार पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के समय वो कोलकाता के साउथ एवेन्यू से गुजर रही थीं तभी एक बाइक अचानक उनकी कार से टकरा गई। फिर बाइक सवार ने उन्हें गाड़ी का शीशा नीचे करने को कहा, लेकिन अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।
इसके बाद बाइक सवार तिलमला उठा और उसने मुक्का मारकर शीशा तोड़ दिया। पायल ने बताया कि शीशा तोड़ने के बाद उसने कार में कोई सफेद पाउडर भी डाला। पायल ने बिना देरी के घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को धर दबोचा।
Updated 09:51 IST, August 24th 2024