अपडेटेड 17 February 2024 at 17:20 IST
Anjana Bhowmick Death: कौन थीं अंजना भौमिक? एक्टर जीशु सेनगुप्ता से था खास नाता
Anjana Bhowmick ने 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। अंजना का बंगाली फिल्मों के टॉप एक्टर जीशु सेनगुप्ता से खास नाता था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Anjana Bhowmick Death: दिग्गज अभिनेत्री अंजना भौमिक का शनिवार 17 फरवरी 2024 को 79 की उम्र में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से बीमार चल रहीं अंजना ने यहां एक निजी अस्पताल में सुबह करीब साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली।
जानकारी के मुताबिक उन्हें 16 फरवरी को सांस की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अंजना वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं के कारण कुछ माह से बिस्तर पर थीं। अंजना के परिवार में उनकी बेटियां नीलांजना सेनगुप्ता और चंदना भौमिक हैं। वर्ष 1960 से 80 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री रहीं अंजना ने 'कखोनो मेघ', 'नायिका संगबाद', 'चौरंगी', 'प्रथम बसंत' जैसी मशहूर बंगाली फिल्मों से ख्याति हासिल की थी।
इन फिल्मों से मिली पहचान
दिग्गज अदाकारा अंजना भौमिक का जन्म कूचबिहार में हुआ था और स्नातक की पढ़ाई के दौरान वह कोलकाता आ गईं थीं। फिल्म जगत में 20 वर्ष की आयु में पदार्पण करने वाली अंजना ने 1964 में आई फिल्म 'अनुस्तुप छंद' से सबका ध्यान खींचा और वह अपने वास्तविक नाम आरती के बजाय अंजना के नाम से जानी जाने लगी। अगले साल 'थाना ठेके अस्ची' के साथ वह बंगाली फिल्म उद्योग में बड़े नामों में शुमार की जाने लगी।
Advertisement
बंगाली एक्टर जीशु सेनगुप्ता से था खास नाता
अंजना भौमिक का बंगाली फिल्मों के टॉप एक्टर जीशु सेनगुप्ता के साथ खास नाता है। दरअसल, दिवंगत एक्ट्रेस ने नेवी ऑफिसर अनिल शर्मा से शादी की थी और उनकी दो बेटियां नीलांजना शर्मा और चंदना शर्मा हुईं। जिसके बाद नीलांजना ने एक्टर जीशु सेनगुप्ता से शादी की। यानी अंजना टॉप एक्टर की सास थीं।
दोनों बेटियों ने की मां की देखभाल
जानकारी के मुताबिक अस्पताल में अंजना के साथ दामाद जीशु और बेटी नीलांजना मौजूद थीं। गौरतलब है कि अंजना लंबे समय से बीमार थीं और उम्र संबंधी कई बीमारियों से भी जूझ रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस बीते 5 महीने से बेड पर थी। इस दौरान एक्ट्रेस की दोनों बेटियों ने उनकी देखभाल की थी।
Advertisement
इनपुट पीटीआई
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 17 February 2024 at 17:09 IST