अपडेटेड 13 September 2021 at 20:48 IST

'Kim Jong जैसा मेरा हेयरस्टाइल बना दो'- युवक की अनोखी डिमांड पर नाई ने देखें क्या किया हाल, वीडियो वायरल

व्यक्ति की नाई से मांग थी कि वह उसके बालों को उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) की तरह स्टाइल करे।

Follow : Google News Icon  
IMAGE: Reddit/ Twitter
IMAGE: Reddit/ Twitter | Image: self

Viral Video: आज के समय में अपने पसंदीदा हीरो के अलावा, लोग क्रिकेटर (cricketers) जैसी अन्य हस्तियों के फैशन (fashion) की भी नकल करना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोग राजनेताओं को भी फॉलो करते हैं। इन दिनों, वे उनकी कॉपी करने के लिए अपने हेयर स्टाइल और शेव को भी बखूबी कटवा रहे हैं। हाल ही में, ऐसा ही एक हेयर कटिंग (Hair Cutting) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में व्यक्ति की नाई से मांग थी कि वह उसके बालों को उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) की तरह स्टाइल करे। यह शायद नाई के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो सकता था लेकिन नाई ने इसे एक चैलेंज की तरह लिया। उत्तर कोरियाई नेता (North Korean leader) की तरह अपने बालों को स्टाइल कराने के बाद उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया है जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।

इसे भी पढ़ें : एलन मस्क ने नए पालतू शीबा इनु 'फ्लोकी' का किया स्वागत; डॉगकॉइन Cryptocurrency की कीमतों में आया उछाल

वीडियो में सबसे पहले एक शख्स को सैलून में दिखाया जाता है। फिर सैलून में आये शक्स से बार्बर पूछता कि कौन-सा हेयर स्टाइल करवना चाहते हैं। इसके जवाब में वह शख्स बोलता है कि वो अपना लुक उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की तरह करवाना चाहता हैं। बार्बर बिलकुल हूबहू वैसा हेयर स्टाइल कर भी देता है, उसके बाद जब दोनों नए लुक को देखते हैं तो जोर-जोर से हंसने लगते हैं और दोनों की वीडियो के आखरी तक हसीं नहीं रूकती। 

Advertisement

बता दें कि इस वीडियो को रेडिट प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स काफी तारीफ कर रहे हैं। कोई सच में इस व्यक्ति को किम जोंग उन का हमशक्ल मान रहा हैं।  

इसे भी पढ़ें : Google Storage में आया नया बदलाव! अब 1,649 रुपए में हर महीने मिलेगा 5TB स्टोरेज प्लान, देखें Google One Adds की नई सर्विस

Advertisement

इसे भी पढ़ें : Viral VIDEO: पति के साथ अफेयर होने के शक में युवती ने बहन की ऑफिस में घुस जमकर की पिटाई, देखें वीडियो

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 13 September 2021 at 20:33 IST