अपडेटेड 6 August 2025 at 14:23 IST

Chahal-Dhanashree: चहल से धनश्री ने की थी डायमंड की डिमांड? तलाक के पीछे की वजह VIRAL होने की क्या है सच्चाई?

Chahal-Dhanashree: अब चहल और धनश्री का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जो डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ का है। उस शो में धनश्री कंटेस्टेंट थी जबकि चहल एक एपिसोड में उनका मनोबल बढ़ाने गए थे।

Follow : Google News Icon  
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma | Image: instagram

Dhanashree Verma: कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक ले लिया है। उनके सेपरेशन को लेकर महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। अब टीम इंडिया के स्पिनर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में इस तलाक को लेकर बात की थी जिसके बाद उनका सेपरेशन फिर सुर्खियों में आ गया है। 

अब चहल और धनश्री का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जो डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ का है। उस शो में धनश्री कंटेस्टेंट थीं जबकि चहल एक एपिसोड में उनका मनोबल बढ़ाने गए थे। उस समय दोनों कपल थे।

चहल से लड़ाई के बाद डायमंड मांगती थीं धनश्री?

उस एपिसोड में एक्स कपल ने एक गेम खेला जिसमें उन्हें वर्ड गेस करना था। पहला शब्द था ‘डायमंड’ जो धनश्री को गेस करना था। चहल ने कहा कि ‘जो आप डिमांड करती हो। लड़ाई के बाद जो डिमांड करती हो’। डांसर ने जवाब दिया- ‘सॉरी बोलो’। फिर उन्हें पता चलता है कि ये वर्ड डायमंड था। धनश्री हैरान रह जाती हैं और पूछती हैं कि उन्होंने कब डायमंड मांगा। चहल भी हंसते हुए हिंट देते हैं कि वो मजाक कर रहे थे। 

ये सबकुछ काफी हंसी-मजाक में लाइट मूड में हुआ था। फिर भी लोगों ने इसे काफी सीरियसी ले लिया। सेपरेशन की खबरों के बीच ये वीडियो वायरल होने लगा और लोगों ने तरह-तरह की अटकलें लगाना शुरू कर दिया कि क्या धनश्री की इसी डिमांड की वजह से उनका तलाक हुआ है। हालांकि, आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। वो वायरल वीडियो एक रियलिटी शो का था जिसमें ये सबकुछ मजाक में हुआ था।

Advertisement

चहल ने बताया “Be Your Own Sugar Daddy" टी-शर्ट का सच

तलाक वाले दिन चहल कोर्ट में “Be Your Own Sugar Daddy" टी-शर्ट पहनकर गए थे जो कंट्रोवर्सी में आ गई। अब एक हालिया पॉडकास्ट में क्रिकेटर ने इसके पीछे की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें ड्रामा नहीं करना था, एक मैसेज देना था जो उन्होंने दे दिया। धनश्री की तरफ से कुछ चीजें हुई थीं जिसने उन्हें रिएक्ट करने पर मजबूर किया। उन्होंने कहा-  ‘सामने से कुछ हुआ तो फिर मैंने कहा कि अब संभाल लो, मुझे किसी की परवाह नहीं’।

ये भी पढ़ेंः चहल के “Sugar Daddy” मैसेज के बाद एक्स-वाइफ धनश्री ने दुबई पहुंचकर डाला पोस्ट, बोलीं- आभारी हूं कि ये ग्रोथ…

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 August 2025 at 14:23 IST