अपडेटेड 8 July 2023 at 21:21 IST

क्या होता है ‘सालार’ का मतलब? फैंस ढूंढ रहे KGF से कनेक्शन

फिल्म ‘सालार’ को लेकर फैंस के मन में कई सवाल है। साथ ही लोग ‘सालार’ का मतलब जानने के लिए भी उत्सुक हैं।

Follow : Google News Icon  
Salaar Meaning
Salaar Meaning | Image: self

Salaar Meaning: आदिपुरुष के बाद प्रभास फिल्म ‘सालार’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। मेकर्स फिल्म का टीजर रिलीज कर चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है। अब तक 102 मिलियन से अधिक लोग फिल्म का टीजर देख चुके हैं। हाल ही में मेकर्स ने यह भी बताया कि अगस्त के अंत में ‘सालार’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। फिल्म सालार को लेकर फैंस के मन में कई प्रकार के सवाल है। साथ ही लोग यह भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर सालार का मतलब क्या होता है?

खबर में आगे पढ़ें…

  • सालार का मतलब जानने के लिए उत्सुक फैंस 
  • लीडर या नायक होता है सालार का मतलब 
  • केजीएफ और सालार में हो सकता है बड़ा कनेक्शन

सालार का मतलब होता है लीडर या नायक

फिल्म सालार के टाइटल का मतलब जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। आपको बता दें कि सालार एक उर्दू शब्द है। इसका मतलब होता है एक लीडर, नायक, सेनापति या कमांडर। कई लोग अपने बच्चों का नाम भी यह रखते हैं। फिल्म में इस टाइटल को जस्टिफाई किया जाएगा।

कुछ लोगों का कहना है कि प्रभास के कैरेक्टर को लेकर फिल्म का यह टाइटल रखा गया  है। यानी प्रभास इस फिल्म में एक लीडर या सेनापति की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वह एक बड़ी टीम को लीड करते नजर आएंगे। हालांकि फिल्म की स्टोरी को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। 

Advertisement

फैंस सालार और प्रभास के बीच ढूंढ रहे कनेक्शन

सालार का टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसके और केजीएफ के बीच कनेक्शन ढूंढने में लग गए हैं। कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि सालार यानि प्रभास असल में केजीएफ के रॉकी भाई (यश) के आगे की लड़ाई लड़ेंगे। वो रॉकी भाई की जगह सेना को लीड करेंगे। सालार का टीजर देख ऐसा लग रहा है, जैसे फिल्म माइनिंग के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएंगी। 

यह भी पढ़ें- Tamannaah Bhatia ने किया ‘कावाला’ गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस, वीडियो देख फैंस ने बताया ओरिजनल से बेहतर

Advertisement

प्रशांत नील ने किया है ‘सालार’ का निर्देशन

केजीएफ और सालार दोनों ही फिल्मों का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। मुख्य स्टारकास्ट को छोड़ दिया जाए तो कई कैरेक्टर्स और स्टार्स दोनों में सिमिलर है। फिल्म ‘सालार’ 28 सितंबर को रिलीज होगी। प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, टीनू आनंद, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी भी फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं।  

यह भी पढ़ें- ‘सालार’ टीजर के 100 मिलियन व्यूज होने पर फैंस को सरप्राइज, मेकर्स ने ट्रेलर को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 8 July 2023 at 21:20 IST