अपडेटेड 15 October 2021 at 00:47 IST
VIRAL VIDEO : पियानो बजाते हुए महिला का क्लिप हुआ वायरल, वीडियो ने जीता लोगों का दिल; देखें
इंटरनेट काफी मजेदार वीडियो से भरा हुआ है, हमेशा से ही लोग अपने डांस से लेकर गाने की प्रतिभा का प्रदर्शन इन मीडिया प्लेटफार्म (media platforms) के जरिए ही करते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

VIRAL : इंटरनेट काफी मजेदार वीडियो (funny videos) से भरा हुआ है, हमेशा से ही लोग अपने डांस से लेकर गाने की प्रतिभा का प्रदर्शन इन मीडिया प्लेटफार्म (media platforms) के जरिए ही करते हैं। फिलहाल ऐसा एक और वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक सामने आया है, जिसमें एक महिला बड़े उत्साह के साथ पियानो पर एक सुंदर धुन (beautiful tune on the piano) बजा रही हैं। वीडियो ने नेटिजन्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। इसपर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो को @pants_so_short नाम के एक यूजर ने शेयर किया हैं और कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शी लॉस्ट हर माइंड"। वीडियो में एक महिला को बड़े उत्साह के साथ पियानो पर धुन बजाते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है तो, महिला को संगीत का आनंद लेते और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही महिला पियानो बजाना खत्म करती हैं, वहां मौजूद लोग तालियां बजाकर उनकी सराहना करते हैं।
she lost her mind. pic.twitter.com/Ykbn6S8Wqu
— have you ever worn a seatbelt? (@pants_so_short) October 13, 2021
बता दें कि वीडियो को 13 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसके बाद से वीडियो को 1.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कई यूजर ने उनकी प्रतिभा की तारीफ की और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की। एक यूजर ने लिखा कि, "वह अद्भुत है!''। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "उनका संगीत हमारे दिल को छू चूका हैं।''
This lady’s forearm strength 💪🏿
— DanishInn (@hellothiscello) October 13, 2021
Makes me miss my grandma.
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) October 14, 2021
The way she can make those octave jumps so confidently w her left hand has me shook. The strength of her wrists is insane- esp. in her right. It gets tiring playing that intensely for that long! Also loved how she casually looked around the room while playing. A subtle flex 👑
— kaitlyn 💬 (@KRobMoney) October 14, 2021
इसे भी पढ़ें : VIDEO: सुपरमार्केट में खरीदारी के दौरान अचानक डांस करती दिखी लड़की; लोग देखकर हुए हैरान
Advertisement
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 15 October 2021 at 00:47 IST