अपडेटेड 13 April 2024 at 14:37 IST
जब खेत में घुस आया तेंदुआ, फोन लेकर पहुंचा किसान तो खिंचवाने लगा सेल्फी! VIDEO देख नहीं होगा यकीन
Viral Video: इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक आदमी बिना डरे आराम से एक खतरनाक तेंदुए के साथ सेल्फी खींचता नजर आ रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। जिस वीडियो की हम आज बात कर रहे हैं, वो भी कुछ ऐसा ही है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक आदमी बिना डरे आराम से एक खतरनाक तेंदुए (farmer selfie with leopard) के साथ सेल्फी खींचता नजर आ रहा है। आप वीडियो देखेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे।
अक्सर ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं कि किसी के घर में या खेत में जंगली जानवर (viral video of leopard clicking selfie with man) घुस जाते हैं। अब ये वीडियो कहां का और कब का है, ये तो क्लियर नहीं है। बस इतना दिख रहा है कि एक तेंदुआ किसी के खेत में घुस गया (leopard viral video) है।
तेंदुए के साथ किसान ने ली सेल्फी
इस वीडियो को @ghantaa नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे लाखों में व्यूज मिल चुके हैं और अभी भी व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक तेंदुआ किसी के फार्म के अंदर घुस आता है। तभी उस फार्म का मालिक जानवर के पास जाता है और निडर होकर जेब से अपना फोन निकाल लेता है। फिर वो तेंदुए के साथ सेल्फी लेना शुरू कर देता है। यहां कमाल की बात ये है कि वो तेंदुआ भी अपना सिर ऊपर करके सेल्फी के लिए पोज दे रहा होता है।
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसे शेयर करते हुए इंस्टाग्राम यूजर ने कैप्शन में लिखा- ‘सेलिब्रिटी है भाई’।
Advertisement
तेंदुए की सेल्फी देख हंसी नहीं रोक पा रहे नेटिजंस
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, ये लोगों के बीच तुरंत ही वायरल हो गया है। लोग इसे देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वहीं बहुत से ऐसे भी हैं जो हैरान हैं कि आखिर उस आदमी को डर क्यों नहीं लग रहा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘इंडिया बिगिनर्स के लिए नहीं है’। दूसरा मजाक करते हुए लिखता है- ‘अब ये साबित हो गया कि कैमरामैन कभी नहीं मरता’। इस तरह और भी लोगों ने कमेंट किए हैं।
ये भी पढ़ेंः अपना वो बर्थडे कभी नहीं भूलेंगे एक्टर, आंखों के सामने हुआ था मां-बहन का कत्ल, पिता ने ही की हत्या
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 12:41 IST