अपडेटेड 1 June 2024 at 21:11 IST
VIRAL VIDEO: लड़कियों के अश्लील डांस के बाद Delhi Metro में दो लड़कों का वीडियो हुआ वायरल
दिल्ली में मेट्रो अक्सर ही अजीबो-गरीब कारनामों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। हालांकि इस बार यह जमनापार वर्सेज साउथ दिल्ली की वजह से चर्चा में है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Delhi Metro Video Viral: आमतौर पर लोग अपनी सहूलियत, धूप, गर्मी और जाम से बचने के लिए मेट्रो में सफर करते हैं। वैसे तो देश के कई शहरों में मेट्रो चलती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में दिल्ली मेट्रो रहती है। दरअसल, पिछले एक अरसे से दिल्ली मेट्रो अजीबो-गरीब हरकतों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। वहीं इस बीच दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है, जिसमें दो लड़के अपने-अपने इलाके को लेकर कुत्ते-बिल्ली की तरह भिड़ जाते हैं।
दरअसल, पिछले कुछ समय से दिल्ली मेट्रो की कई वीडियोज वायरल हो रही है, जिसमें मेट्रो के अंदर कभी भयंकर लड़ाई होती है, तो कभी अश्लील डांस तो कभी वायरल होने के लिए लोग कुछ हैरतअंगेज कारनामें करते नजर आ जाते हैं। वहीं अब बात इलाकों पर आ गई है। नए वीडियो में दो लड़के जरा सी बात पर यह लड़ाई इलाकों पर लेकर जाते हैं, जो एक जमनापार वर्सेज साउथ दिल्ली का रूप ले लेती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
जमनापार वर्जेस साउथ दिल्ली
जमनापार वर्जेस साउथ दिल्ली की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'घर के कलेश' नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो के अंदर दो लड़कों के बीच कलेश, जमनापार वर्जेस साउथ दिल्ली।'
पैर पर पैर रखने से शुरू हुई दो नवजवानों में लड़ाई
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान एक युवक दूसरे लड़के के पैर पर पैर रख देता है। बस यहीं से जमनापार वर्सेज साउथ दिल्ली की लड़ाई शुरू होती है। बहस शुरू होते ही दोनों लड़के एक दूसरे को भला-बुरा कहना शुरू कर देते हैं। वीडियो में सफेद टी शर्ट पहने दिखाई दे रहा युवक खुद को साउथ दिल्ली का बता रहा है, तो वहीं नीली टी-शर्ट वाला युवक खुद को जमनापार का बता रहा है।
Advertisement
दोनों ने एक दूसरे को दिखाया नीचा
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि बहस के दौरान वाइट टी-शर्ट वाला युवक नीली टी-शर्ट वाले से कहता है 'जमनापार से है' तो जवाब में नीली टी-शर्ट वाला युवक कहता है 'हां हूं बोल क्या कर लेगा।' इसके बाद सफेद टी शर्ट वाला युवक कहता है 'दिखाई दे रहा है' इसके बाद दोनों बहुत देर तक एक दूसरे को कुछ ना कुछ कहते रहते हैं और धमकियां देते रहते हैं। जब दोनों लड़के जमनापार वर्सेज साउथ दिल्ली पर बहस कर रहे थे तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जमनापार वर्सेज साउथ दिल्ली बॉयज के लोगों ने लिए जमकर मजे
खबर लिखा जाने तक इस वीडियो को हजारों लोग देख और लाइक कर चुके हैं। वहीं इस वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं। वीडियो पर लोग दोनों लड़कों के जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मदनपुरी का छापरी सुनकर कितना अच्छा लगा दिल को सुकून मिला।' एक अन्य ने लिखा, 'जमनापार वाले ने एक लगा दिया इसके तो यह सब भूल जाएगा।' वहीं एक और अन्य ने लिखा, 'दोनों बस बातों के शेर हैं।' ऐसे न जानें कितने कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें… VIRAL: Delhi Metro में बॉयफ्रेंड संग चढ़ी विदेशी लड़की...सफर के बाद जो VIDEO डाला, उसे देख सब हैरान
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 1 June 2024 at 21:08 IST