sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:23 IST, October 16th 2021

Viral video: म्यूजिक स्कूल की फीस भरने के लिए सड़क पर गाते दिखा लड़का; बॉलीवुड स्टार्स ने की तारीफ

1990 की फिल्म जुर्म से 'जब कोई बात बिगड़ जाए' गाने वाले एक युवक का दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया है।

Reported by: Priya Gandhi
Follow: Google News Icon
  • share
twitter
twitter | Image: self

1990 की फिल्म जुर्म से 'जब कोई बात बिगड़ जाए' (Jab koi baat badd jaye) गाने वाले एक युवक का दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया है। जिसकी बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Bollywood actors Hrithik Roshan) और कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) समेत कई लोगों ने तारीफ की है। अभिनेता ने युवक को टैग करते हुए लिखा, 'जब टैलेंट टेक्नोलॉजी से मिलता है तो संभावनाएं भी एन्ड होती हैं।

वीडियो में शकील कुछ दर्शकों के बीच में गिटार बजाते और अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आखरी में वीडियो शूट करने वाला व्यक्ति कैमरे को एक साइनबोर्ड की ओर ले जाता है जिसमें मोबाइल नंबर के साथ सभी ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्मों के लिए एक क्यूआर कोड होता है। साइनबोर्ड के साथ एक नोट होता है जिसमें वह लिखता है कि, "आपके योगदान के लिए धन्यवाद, यह मेरे संगीत विद्यालय की फीस का भुगतान करने में मदद करेगा,"। 

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अभिनेता कुणाल कपूर ने भी इसे रीट्वीट किया, जिन्होंने लोगों से शकील का समर्थन करने की अपील की। "बहुत खूब! आप इस बेहद प्रतिभाशाली और नए संगीतकार का समर्थन कहीं से भी कर सकते हैं। पोस्ट को ऋतिक रोशन ने भी रीट्वीट किया था, जो शकील के संगीत कौशल से काफी प्रभावित थे।

इसे भी पढ़ें : विक्की कौशल, प्राची देसाई और सभी सेलेब्स मुंबई में अलग-अलग जगहों पर किए गए स्पॉट, दोखिए तस्वीरें

अपडेटेड 15:26 IST, October 16th 2021