अपडेटेड 29 February 2024 at 18:12 IST
Anant-Radhika Pre Wedding: कुछ इस अंदाज में भारत पहुंची पॉप स्टार रिहाना, ट्रक भर सामान लाईं साथ
Rihanna in India: संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड ग्रैमी को 9 बार जीत चुकीं बार्बेडियन सिंगर रिहाना प्री-वेडिंग में परफॉर्म करेंगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rihanna Arrives in India: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग इवेंट के लिए गुजरात के जामनगर में सितारों का जमावड़ा लग रहा है। देश-विदेश की कई नामी हस्तियां जामनगर पहुंच चुकी हैं। इस बीच इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना भी भारत आ गई है। यह भारत की उनकी पहली यात्रा है।
जामनगर में रिहाना के स्वागत के लिए एक खास कार तैयार की गई थी। इस जानवरों के प्रिंट से सजाया गया था, जो अनंत अंबानी के एनिमल वेलफेयर 'वंतारा' की थीम से प्रेरित था। बता दें कि संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड ग्रैमी को 9 बार जीत चुकीं बार्बेडियन सिंगर रिहाना, अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी में परफॉर्म करेंगी।
भारी-भरकम सामान लेकर आई हैं रिहाना
रिहाना से पहले उनका भारी-भरकम सामान भी भारत आया था। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें देखा गया कि रिहाना का सामान कंटेनर में भर-भरकर आ रहा है। बताया गया कि यह रिहाना का पर्सनल और परफॉरर्मेंस का सामान था। रिहाना का सामान देख लोग हैरान रह गए।
रिहाना के अलावा और भी कई टॉप म्यूजिशियन यहां परफॉर्म करेंगे। अरिजीत सिंह, अजय अतुल, दिलजीत दोसांझ के नाम इसमें शामिल हैं। वहीं, पॉपुलर सिंगर बी प्राक भी जामनगर पहले ही पहुंच चुके हैं।
Advertisement
ये सितारे भी पहुंचे जामनगर
रिहाना के अलावा और भी कई इंटरनेशनल स्टार्स अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं। लिस्ट में एडम ब्लैकस्टोन और जे ब्राउन के नाम शामिल हैं, जिन्हें अपनी-अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन 1 से तीन मार्च तक चलेगा। बॉलीवुड के कई सितारे इसमें शिरकत लेने के लिए पहुंच गए हैं। लिस्ट में जाह्नवी कपूर, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर समेत कई नाम शामिल है। जामनगर एयरपोर्ट पर सभी मेहमानों का भव्य तरीके से स्वागत किया जा रहा है।
Advertisement
अंबानी परिवार की अन्न सेवा की तस्वीरें छाई
प्री वेडिंग सेलिब्रेशन से पहले बुधवार (28 फरवरी) को अंबानी परिवार ने अन्न सेवा की थीं। इस दौरान भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने जोगवाड गांव के लोगों को खाना खिलाते नजर आए थे। इस दौरान इन्होंने अपने हाथों से गांव के लोगों को खाना परोसा। अंबानी परिवार की इस सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 February 2024 at 18:09 IST