अपडेटेड 12 September 2021 at 19:27 IST

फिल्म शेरशाह के 'डिंपल' अवतार में नजर आई ये बच्ची, छोटी कियारा बनी सोशल मीडिया की सनसनी

इन दिनों छोटी 'डिंपल' सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कियारा की तरह दिखने वाली इस बच्ची का वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है।

Follow : Google News Icon  
CREDIT- SHIVANI.J.KHANNA/INSTA
CREDIT- SHIVANI.J.KHANNA/INSTA | Image: self

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी(Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा(Siddharth Malhotra) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह'(Shershah) ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है। इस फिल्म के कैरेक्टर डिंपल ने लोगों के दिलों में अलग ही जगह बना ली है। इन दिनों छोटी डिंपल सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है। दरअसल, कियारा के इस लुक को कॉपी कर एक छोटी बच्ची का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्ची हूबहू कियारा की तरह की नजर आ रही है। 

वीडियो में नजर आ रही इस बच्ची का नाम भी कियारा है। कियारा खन्ना(Kiara Khanna) के क्यूटनेस की जमकर तारीफ हो रही है। बच्ची का 'शेरशाह' फिल्म के एक डॉयलॉग पर एक्टिंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया गया है। बच्ची ने इस वीडियो में डिंपल के किरदार को बखूबी निभाया है। इस वीडियो में बच्ची ने पिंक रंग का सलवार कुर्ता पहना हुआ है और उसका हेयरस्टाइल कियारा की तरह ही था। बेबी कियारा का एक्सप्रेशन किसी एक्टर से कम नहीं था।

यह भी पढ़ें- सुष्मिता सेन रेनी और अलीसा के साथ शेयर की प्यारी सी तस्वीर, एक्ट्रेस ने बेटियों के लिए कही दिल की बात

आपको बता दें कि फिल्म शेरशाह 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिव पंडित, निकितिन धीर, हिमांशु ए मल्होत्रा ​​और अनिल चरणजीत जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म कैप्टन बत्रा के जीवन पर आधारित है, जिनकी मृत्यु 7 जुलाई 1999 को हुई थी। कैप्टन को दुश्मनों ने तब मार डाला था जब वह एक अधिकारी को बचाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं कियारा फिल्म में डिंपल का किरदार निभाती नजर आ रही हैं, जो विक्रम की मंगेतर और उनकी सबसे बड़ी ताकत थी। उन्होंने उनके निधन के बाद कभी शादी नहीं की और एक विधवा बनकर जीवन व्यतीत कर रही हैं। 
यह भी पढ़ें- Shershah Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने जीता सबका दिल; फिल्म देख फैंस की आंखें हुए नम

Advertisement

यह भी पढ़ें- शेरशाह: डिंपल चीमा ने विक्रम बत्रा के शहीद होने के बाद भी नहीं की शादी, किसी रोमांटिक फिल्म जैसी है इनकी ‘लव स्टोरी’

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 12 September 2021 at 19:27 IST