अपडेटेड 25 August 2021 at 16:51 IST
VIDEO: देवर भाभी ने किया हरियाणवी गाने Gajban पर धमाकेदार डांस, करोड़ों में मिले व्यूज
Viral Video: देवर भाभी (Devar Bhabhi) की जोड़ी मशहूर हरियाणवी गाने 'गजबन' (Haryanvi Song Gajban) पर थिरकती नजर आ रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Viral Video: देवर भाभी (Devar Bhabhi) का रिश्ता ऐसा रिश्ता होता है जिसमें हंसी मजाक हमेशा चलता ही रहता है। इसी रिश्ते की झलक देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक देवर भाभी की जोड़ी मशहूर हरियाणवी गाने गजबन' (Haryanvi Song Gajban) पर थिरकती नजर आ रही है। ये वीडियो किसी फंक्शन का लग रहा है जिसमें डांस फ्लोर पर ये दोनों अपने धमाकेदार डांस से आग लगाते देखे जा सकते हैं।
देवर भाभी ने किया हरियाणवी गाने गजबन पर धमाकेदार डांस
इस वीडियो को एक डिजिटल क्रिएटर Ankit Jangid ने यूट्यूब पर शेयर किया है। वैसे तो ये वीडियो पिछले साल दिसंबर में पोस्ट किया गया था, लेकिन इन दिनों वह वापस सुर्खियों में आ गया है और जमकर लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है। दोनों सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के सुपरहिट गाने 'गजबन पानी ने चली' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस शादी के डांस वीडियो (Wedding Video) को एक साल से भी कम समय में 23,288,967 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और अभी भी व्यूज लगातार बढ़ ही रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में Ankit Jangid ने अपनी दादी के साथ भी एक डांस वीडियो शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया था जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में वह दादी के साथ मशहूर सिंगर-रैपर बादशाह (Badshah) के नए गाने बावला (Baawla) पर कमर मटकाते दिख रहे हैं।
इसे शेयर करते हुए अंकित ने कैप्शन में लिखा- "मेरी 89 साल की दादी बादशाह के संगीत पर डांस कर रही हैं। शुरुआत में उन्होंने वास्तविक डांस मूव्स को कॉपी करने की कोशिश की लेकिन फिर बाद में अपनी लय में डांस करना शुरू कर दिया। दादी का होना एक आशीर्वाद है।" ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसे करीब तीन लाख लोगों ने लाइक किया है।
Advertisement
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 August 2021 at 16:45 IST