अपडेटेड 10 May 2024 at 10:37 IST
जिस महिला से मंगाती थी टिफिन, उसके ही बेटे से रचा ली शादी… कुछ ऐसी है वड़ा पाव गर्ल की लव स्टोरी
Vada Pav Girl Love Story: वड़ा पाव गर्ल की लव स्टोरी काफी फिल्मी है जिसमें उन्होंने टिफिन सर्विस वाली महिला के बेटे को ही दिल दे दिया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Vada Pav Girl Love Story: दिल्ली की मशहूर वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका गेरा दीक्षित आए दिन किसी ना किसी वीडियो की वजह से चर्चा में रहती हैं। वह दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में अपने पति के साथ स्टॉल लगाकर वड़ा पाव बेचती हैं। उनकी और उनके पति की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है जो खुद चंद्रिका ने एक वायरल वीडियो में लोगों को सुनाई है।
वड़ा पाव गर्ल बीते दिनों एक भंडारा कराने को लेकर सुर्खियों में आ गई थी जब उनसे दिल्ली पुलिस की बहस हो गई। अब उनकी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह बताती हैं कि कैसे उन्होंने टिफिन लाने वाली महिला के बेटे को ही दिल दे दिया।
वड़ा पाव गर्ल की अनोखी लव स्टोरी
चंद्रिका गेरा दीक्षित आउटर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में वड़ा पाव का ठेला लगाती हैं और इसमें उनके पति और सास भी खूब साथ देते हैं। आपको बता दें कि उनकी और उनके पति की लव स्टोरी में खाने का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जब एक यूट्यूबर ने चंद्रिका से पूछा कि वो अपने पति यश से कैसे मिली तो इसके जवाब में उन्होंने अपनी लव स्टोरी सुना दी।
चंद्रिका ने खुलासा किया कि वो पहले दिल्ली में ही नौकरी करती थीं। उस समय वह यश की मां की टिफिन सर्विस से अपने लिए खाना मंगाती थी। यश टिफिन के पैसे लेने के लिए चंद्रिका के पास जाते थे। उसी दौरान, दोनों के बीच दोस्ती हुई जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई। अब दोनों ने शादी कर ली है। चंद्रिका ने आगे ये भी बताया कि कैसे यश उनसे टिफिन के लिए 5-6 हजार रुपये लिया करते थे।
Advertisement
70 लाख रुपये की गाड़ी में घूमती दिखी वड़ा पाव गर्ल
कुछ दिन पहले अपने ठेले के लिए MCD से लड़ने वाली वड़ा पाव गर्ल ने तब सुर्खियां बटोर ली जब वो 74.61 लाख रुपये की फोर्ड मस्टैंग गाड़ी में घूमती हुई नजर आई। इसका वीडियो खुद चंद्रिका गेरा दीक्षित ने ही अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कहा कि ‘इंतजार करो, कुछ बहुत बड़ा आने वाला है, वड़ा पाव के साथ’।
इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो डाला जिसमें वह iphone 15 खरीदती देखी गई। इन वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि ‘वो पहले गरीब होने की एक्टिंग कर रही थी’। एक ने तो ये तक लिखा- ‘दुकान का किराया देने में तो गरीब बन जाती है, गाड़ी और iphone खरीदने में अमीर हो गई’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 10:37 IST