sb.scorecardresearch

Published 09:03 IST, September 1st 2024

स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त लीजेंड्री रैपर की मौत, आखिरी पलों का वीडियो देख टूट जाएगा फैंस का दिल

US Rapper Fatman Scoop: ग्लोबल लेवल पर फेम पाने वाले अमेरिकी रैपर फैटमैन स्कूप का निधन हो गया है। 53 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
US Rapper Fatman Scoop death
अमेरिकी रैपर फैटमैन स्कूप का निधन | Image: instagram

US Rapper Fatman Scoop: ग्लोबल लेवल पर फेम पाने वाले अमेरिकी रैपर फैटमैन स्कूप का निधन हो गया है। 53 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। फैटमैन स्कूप स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे जब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। रैपर के परिवारवाले और मैनेजर ने शनिवार को उनकी मौत की पुष्टि करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है।

ये दुखद घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है जब फैटमैन स्कूप  कनेक्टिकट के हैमडेन टाउन सेंटर पार्क में एक फ्री इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान वो अचानक स्टेज पर बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

अमेरिकी रैपर फैटमैन स्कूप का निधन

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एकदम सन्नाटा पसर गया जब खबर सामने आई कि मशहूर अमेरिकी रैपर फैटमैन स्कूप ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्हें 'बी फेथफुल' और 'इट टेक्स स्कूप' जैसे गानों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। सोशल मीडिया पर अब रैपर के आखिरी कुछ पलों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे बेहोश होने के बाद फैटमैन को मेडिकल टीम सीपीआर देने की कोशिश करती नजर आ रही है।

इसके बाद रैपर को स्ट्रेचर पर लेटाकर तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उन्होंने दम तोड़ दिया। अब परिवार ने उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए उनके निधन की दुखद खबर दी है।

पोस्ट के जरिए बताया गया कि बीती रात लीजेंड्री और आइकॉनिक फैटमैन स्कूप का निधन हो गया है। वो ना केवल वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर थे, बल्कि एक पिता, भाई, अंकल और दोस्त भी थे। उन्हें दुनियाभर में क्लब की आवाज के रूप में पहचाना जाता था जिनका म्यूजिक सुन लोग डांस करने पर मजबूर हो जाते थे। 

Loading...

फैटमैन स्कूप का बेमिसाल करियर

फैटमैन स्कूप को सबसे पहले 1999 में गाने 'बी फेथफुल' से पहचान मिली थी। फिर ग्लोबल लेवल पर वो 2003 में छाए। इसके बाद उन्हें टीवी सीरीज 'चांसर्स' और सेलिब्रिटी शो 'बिग ब्रदर 16: यूके बनाम यूएसए' में भी देखा गया था। 

ये भी पढ़ेंः होटल में बुलाया, कपड़े उतारने को कहा… रंजीत के खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक और केस, मेल एक्टर का आरोप

Updated 09:03 IST, September 1st 2024