अपडेटेड 5 May 2024 at 14:10 IST
Uorfi Javed: एक दिन बिना कपड़ों के… तो उर्फी को यहां से मिलती है फैशन की इंस्पिरेशन? दिया बड़ा बयान
Uorfi Javed: उर्फी जावेद कभी लाइमलाइट में रहने का मौका नहीं गंवाती। उनका फैशल सेंस हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ ही जाता है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Uorfi Javed: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेनसेशन उर्फी जावेद कभी लाइमलाइट में रहने का मौका नहीं गंवाती। उनका फैशल सेंस हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ ही जाता है। कभी वह पिज्जा की ड्रेस पहनकर पहुंच जाती हैं तो कभी अपनी जादुई ड्रेस से तितलियां उड़ाती हैं। अब उन्होंने आखिरकार खुलासा कर दिया है कि उनके इस बोल्ड ड्रेसिंस सेंस के पीछे इंस्पिरेशन कौन हैं।
उर्फी इन दिनों टीवी शो ‘स्प्लिट्सविला’ में देखी जा सकती हैं। इसके अलावा, वह बॉलीवुड फिल्म LSD 2 में भी नजर आई थीं। उन्होंने हाल ही में टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में अपने चर्चित और कंट्रोवर्शियल फैशन सेंस को लेकर खुलकर बात की है।
उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस के पीछे कौन है इंस्पिरेशन?
जब इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्हें अपनी ड्रेस के लिए इतने यूनिक और क्रिएटिव आईडिया कहां से मिलते हैं तो उर्फी जावेद ने कहा- “बहुत सारे आईडिया मुगलर और जीन पॉल गॉल्टियर जैसे इंटरनेशनल डिजाइनरों से मिलते हैं। मैं ईमानदारी से कहूं तो वे ज्यादातर डिजाइनरों की प्रेरणा हैं”।
बातचीत में उर्फी से आगे ये भी पूछा गया कि क्या उन्होंने सारे स्टाइल कवर कर लिए हैं या अभी भी कुछ बाकी हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- “मुझे तो ऐसा लगता है जैसे मैंने अभी तक सच में कुछ भी नहीं पहना है। बहुत सारे स्टाइल बाकी हैं। हो सकता है कि मैं एक दिन बिना कपड़ों के आ जाऊं”।
Advertisement
क्या आपने देखी उर्फी जावेद की मैजिकल ड्रेस?
उर्फी जावेद इन दिनों अपनी एक ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं जिसे उनकी मैजिकल ड्रेस भी कहा जा रहा है। इस ड्रेस में 3D फ्लॉवर डिटेलिंग हो रखी है। जैसे ही उर्फी ताली बजाती हैं, उनकी ड्रेस में बने फूलों से तितलियां उड़ने लग जाती हैं। अब उनकी ये खास ड्रेस सोशल मीडिया पर जमकर लोगों का ध्यान खींच रही है। फैंस तो फैंस, सामंथा रूथ प्रभू, कुशा कपिला और अली गोनी जैसे कलाकार भी उर्फी की क्रिएटिविटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Uorfi Javed पहुंचीं मेट गाला? तालियां बजाकर गाउन से उड़ाई तितलियां, जादुई ड्रेस देख सिलेब्स भी हैरान
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 14:10 IST