अपडेटेड 4 May 2024 at 09:18 IST
Uorfi Javed पहुंचीं मेट गाला? तालियां बजाकर गाउन से उड़ाई तितलियां, जादुई ड्रेस देख सिलेब्स भी हैरान
Uorfi Javed Dress: उर्फी जावेद की इस ड्रेस को जो देख रहा है, देखता ही रह जा रहा है। उन्होंने एक मैजिकल ब्लैक गाउन पहना है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Uorfi Javed Dress: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। वह आए दिन अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। जहां बहुत सी बार वह ट्रोल हो जाती हैं तो कभी-कभार उनकी क्रिएटिविटी के लिए उन्हें सराहा भी जाता है। इस बार तो उर्फी ने कमाल ही कर दिया। उन्होंने एक मैजिकल ड्रेस बनाई है जिसपर साउथ ब्यूटी सामंथा रूथ प्रभू का दिल भी आ गया है।
उर्फी जावेद की इस ड्रेस को जो देख रहा है, देखता ही रह जा रहा है। ये एक 3D फ्लॉवर डिटेलिंग वाली स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन है जिसके जरिए एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही उर्फी तालियां बजाती हैं, उनकी ड्रेस से तितलियां उड़ने लगती हैं। यकीन नहीं आ रहा, तो ये वीडियो देख लीजिए।
उर्फी जावेद की मैजिकल ड्रेस आपने देखी क्या?
उर्फी जावेद के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी वह अपनी ड्रेस में पंखा लगाकर पहुंच जाती हैं तो कभी पिज्जा की ड्रेस पहनकर आ जाती हैं। इस बार, उन्होंने एक जादूई ड्रेस पहनी है और उनका ये हटके अंदाज जमकर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। पैपराजी ने उनके कई वीडियो पोस्ट किए हैं जिसमें उर्फी अपनी ड्रेस से तितलियां उड़ाती नजर आ रही हैं।
उर्फी जावेद की ड्रेस पर आया सामंथा का दिल
फैमिली मैन 2 स्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए उर्फी जावेद की ड्रेस की तारीफ की है। उन्होंने उर्फी का वीडियो शेयर करते हुए उनकी क्यूट ड्रेस को सराहा है। उनके अलावा, अली गोनी और कुशा कपिला का भी दिल उर्फी की ड्रेस पर आ गया है। नेटिजंस भी लगता है इस बार उर्फी से कुछ ज्यादा ही इंप्रेस नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब उर्फी का लुक छा गया है।
Advertisement
एक यूजर ने लिखा- ‘पहली बार मुझे उर्फी जावेद की कोई ड्रेस पसंद आई है’। वहीं, दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘लगता है अब धीरे धीरे उर्फी जावेद का ड्रेसिंग सेंस सुधर रहा है’। एक फैन ने तो ये तक लिख दिया कि ‘उर्फी जावेद ने अपनी इस ड्रेस से बड़े बड़े फैशन डिजाइनर्स को भी टक्कर दे दी है’। बहुत से लोगों ने ये भी लिखा कि ‘उर्फी जावेद मेट गाला में जाना डिजर्ब करती हैं’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 May 2024 at 08:38 IST