अपडेटेड 24 February 2024 at 12:51 IST

डेंजरस इश्‍क! टीवी एंकर पर आया करोड़ों की मालकिन का दिल, किया किडनैप और फिर...

TV Anchor Kidnapped: खबरों की माने तो ये पूरा खेल 31 वर्षीय महिला ने रचा है जो डिजिटल मार्केटिंग का बिजनेस चलाती है।

Follow : Google News Icon  
TV Anchor Kidnapped
टीवी एंकर का अपहरण | Image: linkedin, instagram

TV Anchor Kidnapped: हैदराबाद से एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक टीवी एंकर को इश्क भारी पड़ गया। उसने शादी के लिए इनकार क्या किया, उसे तो कथित तौर पर किडनैप ही कर लिया गया। अब उसे किडनैप करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। ये पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं।

खबरों की माने तो ये पूरा खेल 31 वर्षीय महिला ने रचा है जो डिजिटल मार्केटिंग का बिजनेस चलाती है। उसका नाम तृष्णा भोगिरेड्डी बताया जा रहा है। उसपर आरोप है कि उसने शादी के लिए रिजेक्ट होने के बाद एक टीवी म्यूजिक चैनल एंकर को अगवा कर लिया था।

करोड़ों की मालकिन ने टीवी एंकर को किया किडनैप!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद की इस बिजनेसवुमन ने करीब दो साल पहले एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर एक शख्स की तस्वीरें देखीं थी और उसपर फिदा हो गई। दोनों में चैटिंग शुरू हो गई। हालांकि, बाद में उस महिला को पता चला कि वह इंसान वेबसाइट पर प्रोफाइल में अपनी बजाय किसी टीवी एंकर की फोटो लगाकर बात कर रहा था। 

बस फिर क्या था, उस महिला ने तुरंत उस टीवी एंकर को ढूंढना शुरू कर दिया जिसे वह अपना दिल दे बैठी थी। उसने एंकर का नंबर निकलवा लिया और उसे फोन करने लगी। मीडिया रिपोर्ट में आगे लिखा है कि कैसे उस प्रणब सिस्तला नाम के एंकर ने उस महिला को बताया कि उसकी फोटो का मिसयूज हुआ है जिसकी शिकायत उसने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में भी कराई है। हालांकि, वह महिला थी कि मानने को तैयार ही नहीं हुई और उसे कॉल कर करके परेशान करने लगी। कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि उसने एंकर की गाड़ी में ट्रैकिंग डिवाइज भी लगा दिया था। 

Advertisement

किडनैप करके शादी के लिए मनाना चाहती थी!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि वह महिला उस एंकर से शादी करना चाहती थी। उसने उसे अगवा करने का फैसला किया और चार लोगों को ये काम सौंपा। ये घटना 11 फरवरी की बताई जा रही है जब उन लड़कों ने प्रणब को किडनैप कर लिया और उसे महिला के ऑफिस ले गए। उसे मारा-पीटा जिसके बाद वह महिला से बात करने को राजी हो गया।

खबरों में आगे बताया गया है कि महिला से बात करने के बाद ही उसे रिहा किया गया जिसके बाद उसने उप्पल पुलिस थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने अब कथित तौर पर उस महिला और उन चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनपर धारा 363, 341, 342 के तहत मामला दर्ज किया है। ऐसा सामने आया है कि किडनैप करने के बाद वह महिला उससे बात करके उसे शादी के लिए मनाना चाहती थी।

Advertisement

(image- sistlapranav/instagram)

ये भी पढ़ेंः Nitish Bharadwaj: महाभारत के ‘कृष्ण’ के खिलाफ अदालत पहुंचीं एक्स-वाइफ, बोलीं- उनकी प्रॉपर्टी बेची जाए
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 February 2024 at 12:43 IST