अपडेटेड 15 December 2022 at 11:12 IST

Top 10 Web Series: लव, रोमांस, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर रहीं इस साल की ये दमदार वेब सीरीज; देखें IMDB की लिस्ट

Top Indian Web Series (2022): करोना काल के बाद से लोगों का OTT क्रेज काफी बढ़ चुका है। साल 2022 में कुछ ऐसी OTT (ओटीटी) वेबसीरिज सामने आई है जिसनें सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।

Follow : Google News Icon  
insta
insta | Image: self

Top Indian Web Series (2022) : करोना काल के बाद से लोगों का OTT क्रेज काफी बढ़ चुका है। साल 2022 में कुछ ऐसी OTT (ओटीटी) वेबसीरिज सामने आई है जिसनें सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। दरअसल IMDb ने साल 2022 के टॉप ओटीटी वेबसीरीज की लिस्ट जारी की है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया हैं। 2022 में दर्शकों के सामने कई वेब सीरीज आईं। इस वेब सीरीज को काफी लोगों ने देखा। अब IMDb ने 2022 की टॉप 10 वेब सीरीज की अपनी लिस्ट की घोषणा की है। इस लिस्ट में 1 जनवरी से दिसंबर के बीच रिलीज हुई सभी वेब सीरीज शामिल हैं, जिन्हें 7 या उससे ऊपर की रेटिंग मिली है। देखें इन वेब सीरीज की लिस्ट-

टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट-

पंचायत : वेब सीरीज की कहानी है एक शहर के लड़के अभिषेक त्रिपाठी की। जिसकी नौकरी लगती है एक ग्राम पंचायत में सचिव के तौर पर। अभिषेक को वो नौकरी करनी तो नहीं पर किस्मत आगे किसी की चली ही कहां है। गांव की इस कहानी को दर्शकों से खुब प्यार मिला और ये आइएमडीबी के टॉप लिस्ट में शामिल है। 

दिल्ली क्राइम : शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग स्टारर शो 'दिल्ली क्राइम 2 (Delhi Crime 2)' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। शो के पहले पार्ट का दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था, वहीं जिसको देखते हुए 'दिल्ली क्राइम' के दूसरे पार्ट को रिलीज किया गया। बता दें कि 'दिल्ली क्राइम' देश की ऐसी पहली गैर-डॉक्यूटमेंट्री वेब सीरीज थी, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित थी। शेफाली शाह की इस सीरीज ने दर्शकों को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था। आइएमडीबी की लिस्ट में ये दूसरे स्थान पर है।

Advertisement

रॉकेट बॉयज : पॉपुलर वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के अवसर पर रिलीज हुई थी। यह सीरीज आस्विक कहानी पर अधारित है और इसको आइएमडीबी ने तीसरा स्थान दिया है। 

ह्यूमन : डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ह्यूमन दवाओं के मानवीय परीक्षण के गैरकानूनी कारोबार और अमानवीय पहलू को दर्शाती है। इस सीरीज के 10 एपिसोड्स है। यह पूरी सीरीज ह्यूमन ड्रग टेस्टिंग के सामाजिक और आर्थिक पहलू पर फोकस करते हुए आगे बढ़ती है।

Advertisement

अपहरण : क्राइम वेब सीरीज ‘अपहरण 2’ उन दर्शकों के लिए है जिन्हें क्राइम सीरीज के सारे मसाले देखने का चस्का है। ये सीरीज ऑल्ट बालाजी पर रिलीज हुई थी। वहीं आइएमडीबी में बेस्ट क्राइम थ्रिलर सीरीज की लिस्ट में इस 5वें नंबर पर शामिल किया है। 

गुल्लक : पहले और दूसरे सीजन की सफलता के बाद गुल्लक सीजन-3 ने भी दर्शकों के दिल में एक अलग छाप छोड़ी है। यह सीरिज मिडिल क्लास फैमिली के संघर्ष और 90 के दशक के नायाब किस्सों के बारे में दिखाती है। 

एनसीआर डेज : एनसीआर डेज एक वेब सीरीज है जो हर युवा के लिए कॉलेज लाइफ की यादें ताजा करती है। यह कहानी एक ऐसे दोस्त की है जो एमबीए की पढ़ाई के लिए एक छोटे से शहर से एनसीआर में आता है। सीरीज के 5 एपिसोड द टाइमलाइनर्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए थे। 

अभय :  कुणाल खेमू की वेब सीरीज ‘अभय’ को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला। दर्शकों की इस प्रतिक्रिया के बाद ये भी आइएमडीबी में बेस्ट क्राइम थ्रिलर सीरीज की लिस्ट में शामिल किया गया है। 

कैंपस डायरी: इस साल एमएक्स प्लेयर  पर रिलीज की गई ये भी एक बहुत ही शानदार कॉमेडी वेब सीरीज है। इस सीरीज की कहानी कॉलेज लाइफ (College Life) पर बेस है और इसे भी दर्शकों का काफी प्यार मिला। आइएमडीबी (IMDB) ने इस कॉमेडी सीरीज को 9 वां स्थान मिला है।

कॉलेज रोमांस : 'कॉलेज रोमांस 2'  की सक्सेस के बाद शो के मेकर्स ने 'कॉलेज रोमांस सीजन 3' को स्ट्रीम किया। बता दें कि IMBD की लिस्ट में यह सीरीज 10वें स्थान पर है। जैसा कि नाम से ही जाहिर है यह सीरीज कॉलेज लाइफ पर आधारित है, जो युवाओं को काफी पसंद आती है। 

इसे भी पढ़ें : Devoleena Wedding: अंगूठी ढूंढने की रस्म के दौरान पति 'शोनू' से उलझी देवोलीना, फिर क्या हुआ देखें वीडियो

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 15 December 2022 at 11:12 IST