अपडेटेड 23 November 2023 at 10:01 IST

Sara Tendulkar की धमकी के बाद इस एक्स यूजर ने बदला नाम? सोशल मीडिया यूजर्स बोले- ‘अब आया लाइन पर’

Sara Tendulkar on Fake X Account: सारा ने डीपफेक और अपने फर्जी X अकाउंट पर नाराजगी जताई है जिसके बाद उस कथित यूजर ने अपना यूजरनेम बदल लिया है।

Follow : Google News Icon  
Sara Tendulkar on Fake X Account

image- @SaraTenfanclub/X
Sara Tendulkar on Fake X Account image- @SaraTenfanclub/X | Image: self

Sara Tendulkar on Fake X Account: क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर शुभमन गिल के साथ रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों दोनों का एक डीपफेक फोटो भी वायरल हो गया था। अब सारा ने डीपफेक और अपने फर्जी X अकाउंट पर नाराजगी जताई है जिसके बाद उस कथित यूजर ने अपना यूजरनेम बदल लिया है।

खबर में आगे पढ़ें-

  • आखिर किस पर फूटा सारा तेंदुलकर का गुस्सा
  • सारा के पोस्ट के बाद फर्जी अकाउंट का बदला यूजरनेम? 
  • डीपफेक फोटो और फर्जी X अकाउंट को लगाई लताड़

आखिर किस पर फूटा सारा तेंदुलकर का गुस्सा

मास्टर ब्लास्टर की लाडली ने बुधवार को अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर अपनी डीपफेक फोटो को लेकर निराशा जताई थी। साथ ही, उन्होंने ये भी साफ किया कि वह ट्विटर यानि एक्स पर नहीं हैं, उनके नाम से चलाया जा रहा अकाउंट फर्जी है। बाद में सारा ने एक्शन लेने की भी बात कही। 

सारा के पोस्ट के बाद फर्जी अकाउंट का बदला यूजरनेम?

उनके इस बयान को @SaraTenfanclub नाम के एक एक्स यूजर ने भी शेयर किया है जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उसे घेर लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि यही वो यूजर है जो सारा का नाम लेकर फर्जी अकाउंट चला रहा था। कथित तौर पर ये एक्स हैंडल वेरीफाइड था और सारा की ओर से पोस्ट कर रहा था जिससे फैंस को लगता था कि यही सारा तेंदुलकर का ऑफिशियल एक्स हैंडल था। हालांकि, सारा की धमकी के बाद उसने कथित तौर पर अपना यूजरनेम बदल लिया।

Advertisement

@SaraTenfanclub के पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे उसे लताड़ लगा रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘अब आया ना लाइन पर’, तो कोई पूछता है- ‘अब कैसे नाम बदल लिया’। एक फैन ने ये भी कमेंट किया है- ‘जबसे सारा का नाम लेकर मिसयूज कर रहे थे, इस हैंडल को तुरंत सस्पेंड किया जाना चाहिए’।

डीपफेक फोटो और फर्जी X अकाउंट को लगाई लताड़

अपने बारे में तरह-तरह की खबरें सुनकर सारा का सब्र का बांध टूट पड़ा है और उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि “टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग देखना चिंताजनक है क्योंकि ये इंटरनेट की विश्वसनीयता खत्म कर देता है। मैंने अपनी कुछ डीपफेक तस्वीरें देखी, जो फेक हैं। मुझे बदनाम करने और लोगों को गुमराह करने के लिए एक्स पर कुछ फेक अकाउंट बनाए गए हैं। मेरा एक्स पर कोई अकाउंट नहीं है। मुझे उम्मीद है कि एक्स इसे देखेगा और इन्हें सस्पेंड करेगा”। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः शुभमन के साथ डीपफेक तस्वीरों पर फूटा सारा तेंदुलकर का गुस्‍सा, कार्रवाई की मांग करते हुए कह दी बड़ी बात

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 November 2023 at 09:55 IST