अपडेटेड 14 September 2021 at 16:02 IST
दूल्हे ने शादी में दुल्हन से पैर छू कर लिया आशीर्वाद, लोगों ने कही ये बात...देखें वायरल वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में नवविवाहित जोड़े को अन्य सभी रस्में पूरी होने के बाद एक-दूसरे के सामने खड़े होते हुए दिखाया गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

भारत में शादियों (India Weddings) की एक रस्म होती है, जहां शादी पूरी होने के बाद दुल्हन को दूल्हे (bride and groom) के पैर छूने होते हैं। यह रस्म प्राचीन काल से शादी का एक हिस्सा है और आज के दिनों में कई लोगों द्वारा इसे पिछड़ा या सेक्सिस्ट माना जाता है। कई लोगों का मानना है कि सिर्फ एक महिला ही दूल्हे के पैर क्यों छूती है, दूल्हा ऐसा क्यों नहीं कर सकता? लेकिन यह 21वीं सदी है और जैसा कि हम एक समाज के रूप में विकसित हो रहे हैं, कई जोड़े सदियों पुराने रीति-रिवाजों (old customs) और परम्पराओं को दिल से निभाते हैं। सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो परम्परों से जुड़ा तो नहीं है, लेकिन इसमें समानता दिख रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में नवविवाहित जोड़े को अन्य सभी रस्में पूरी होने के बाद एक-दूसरे के सामने खड़े होते हुए दिखाया गया है। शादी की रस्म के तहत दुल्हन अपने दूल्हे के पैर छूने के लिए झुकती है लेकिन आगे जो होता है वह हैरान कर देने वाला है जैसे ही दुल्हन झुकती है, दूल्हा उसे रोकता है और वह भी झुककर अपनी दुल्हन के पैर भी छूता है। यह वीडियो इस बात का उदाहरण हो सकता है कि समान विवाह कैसा दिख सकता है और कैसा होना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Viral Video: गुस्साई दुल्हन ने सबके सामने कर दी दूल्हे की कुटाई, लोग बोले- ‘अभी से पति की शामत आ गई’
वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर पीयूष अवचार द्वारा अपलोड किया गया है। वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और पसंद किया है। लोग कमेंट सेक्शन में दूल्हे के इस कदम की सराहना करते हुए कपल को बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Advertisement
ये भी पढ़ेंः दर्शक का दावा 'KBC-13' में भारतीय संसद पर सवाल और जवाब 'गलत' था, प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु ने दिया जवाब
Advertisement
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 14 September 2021 at 15:59 IST