अपडेटेड 18 January 2025 at 20:32 IST
'दूसरी लड़कियों संग संबंध, हर 6 महीने में फॉरेन ट्रिप...'; मशहूर यूट्यूबर ने एक्स-हस्बैंड पर लगाए संगीन आरोप, VIDEO
That Glam Girl: 'द ग्लैम गर्ल' के नाम से मशहूर यूट्यूबर हिमांशी टेकवानी ने आखिरकार ऋषि अठवानी से सेपरेट होने पर चुप्पी तोड़ दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

That Glam Girl: सोशल मीडिया पर ‘द ग्लैम गर्ल’ के नाम से मशहूर यूट्यूबर हिमांशी टेकवानी (Himanshi Tekwani) ने आखिरकार अपने सेपरेशन पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने पिछले साल जून में ऐलान किया था कि उन्होंने आपसी सहमति से अपने पति ऋषि अठवानी (Rishi Athwani) से शादी के पांच साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया है। अब हिमांशी ने एक वीडियो के जरिए सेपरेशन की बड़ी वजह बताई है।
‘द ग्लैम कपल’ फैंस के बीच काफी पॉपुलर था। लोगों को उनके कपल वीडियो काफी पसंद आते थे। हालांकि, अब दोनों अलग हो गए हैं। हिमांशी ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो के जरिए अपने पूर्व पति पर उनके साथ ‘बेवफाई और टॉर्चर’ करने का आरोप लगाया है।
‘द ग्लैम गर्ल’ हिमांशी को ऋषि ने किया था चीट?
वीडियो की शुरुआत में ही हिमांशी ने आरोप लगाया कि ऋषि ने उनपर ना केवल एक बार, बल्कि कई बार चीट किया है। उन्होंने कहा कि ऋषि ने उनके मुंह पर बोला था कि उन्हें बाकी लड़कियों में दिलचस्पी है। वो फिजिकली अपनी पत्नी में इंटरेस्टेड नहीं हैं। इतना ही नहीं, हिमांशी ने ये भी बताया कि कैसे ऋषि हर छह महीने में अकेले फॉरेन ट्रिप पर ये कहकर जाते थे कि उन्हें स्पेस चाहिए। यूट्यूबर ने बताया कि इस चीज में ऋषि के परिवारवाले भी उन्हें काफी सपोर्ट करते थे।
हिमांशी ने कहा कि उन्हें बहुत बाद में अहसास हुआ कि उनका कैसे पागल बनाया जा रहा है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि ऋषि ने उनसे ‘ओपन मैरिज’ रखने के लिए कहा था।
Advertisement
"ससुरालवालों ने मेरे घरवालों से मांगे पैसे"
हिमांशी यही नहीं रुकीं, उन्होंने आगे ऋषि और ससुरालवालों पर उनके माता-पिता को भी टॉर्चर करने का आरोप लगाया और कहा कि उनसे बार-बार पैसों की डिमांड की जाती थी।
उन्होंने अपने ससुरालवालों को भी जमकर घेरा और कहा कि चिट्ठी में लिखी हर एक बात सच है। उन्होंने कहा कि इन चार सालों में उन्हें ‘काफी टॉर्चर’ का सामना करना पड़ा है। उनपर वीडियो बनाने का दवाब बनाया जाता था। हिमांशी ने कहा कि यही एक कारण था कि वो अपने व्लॉग्स में हंसती नहीं थीं क्योंकि उनकी निजी जिंदगी में इतनी उथल पुथल जो चल रही थी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 January 2025 at 20:32 IST