अपडेटेड 15 April 2023 at 21:28 IST

Nani ने अपनी नई फिल्म की रिलीज डेट का किया ऐलान, Mrunal Thakur के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर

Nani ने अपनी अगली फिल्म 'Nani30' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म साल के अंत में क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी।

Follow : Google News Icon  
Nani (Pc: Instagram)
Nani (Pc: Instagram) | Image: self

Nani30 Movie: पिछले कुछ समय में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों को देशभर में पसंद किया गया है। अधिकतर बड़े स्टार्स अब पैन इंडिया फिल्में रिलीज करने लगे हैं। सुपरस्टार नानी की भी अच्छी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपनी नई फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। 

नानी इन दिनों अपनी फिल्म ‘दशहरा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और फैंस को भी फिल्म की कहानी पसंद आ रही हैं। अब नानी ने अपनी नई फिल्म ‘Nani30’ का एक पोस्टर जारी किया है। यह फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

क्रिसमस पर रिलीज होगी ‘Nani30’

नानी ने सोशल मीडिया पर अपने नई फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। ‘नानी30’ साल के अंत में 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स को उम्मीद है कि क्रिसमस और न्यू ईयर के अवसर पर यह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है। नानी ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें सुपरस्टार से एक छोटी बच्ची गले मिल रही है। हालांकि अभी तक फिल्म के टाइटल का खुलासा नहीं किया गया है।

नानी ने कैप्शन में लिखा है कि 2023 का अंत जश्न के साथ होगा। बता दें कि इस फिल्म से शौर्यव निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में नानी के अपोजिट मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जनवरी में मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर भी जारी किया था, जिसे देख अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित होगी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Samantha Ruth की शाकुंतलम देखें क्यों? Netizens बता रहे वजह

गोवा में चल रही फिल्म की शूटिंग

नया पोस्टर देखकर भी यही लग रहा है कि फिल्म पिता-पुत्री के रिश्ते पर आधारित होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा में फिल्म की शूटिंग चल रही हैं। नानी ने साल 2008 में ‘Ashta Chamma’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। अब तक वह ‘जर्सी’, ‘श्याम सिंह रॉय’ और ‘निन्नू कोरी’ जैसी कई हिट फिल्में दे चुके हैं। वहीं बात करें मृणाल ठाकुर की तो आखिरी बार वह ‘गुमराह’ में नजर आईं थी। नानी30 के अलावा वह ‘आंख मिचोली’ और ‘पूजा मेरी जान’ में भी नजर आएंगी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें- South के सुपर स्टार मोहनलाल की फिल्म Malaikottai Vaaliban का इंटेंस लुक देखा क्या! 

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 15 April 2023 at 20:16 IST