अपडेटेड 22 May 2023 at 17:24 IST
साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, अभिनेता Sarath Babu का निधन, 200 से अधिक फिल्मों में किया काम
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता Sarath Babu का निधन हो गया है। उन्होंने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sarath Babu Passes Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। मशहूर अभिनेता सरथ बाबू का निधन हो गया है। 71 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले करीब एक महीने से वो अस्पताल में भर्ती थे। उनकी मौत का कारण मल्टीपल ऑर्गन फेलियरत बताया गया है। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
तेलुगू अभिनेता सरथ बाबू का असली नाम सत्यम बाबू दीक्षित है। उन्होंने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया। रजनीकांत, चिरंजीवी और कमल हसन जैसे स्टार्स के साथ सरथ बाबू को स्क्रीन शेयर करते देखा जा चुका है।
मां के कहने पर रखा फिल्मी दुनिया में कदम
सरथ बाबू का जन्म 31 जुलाई, 1951 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। वो बड़े होकर एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन उनकी मां ने उन्हें फिल्म जगत में जाने के लिए प्रेरित किया। सरथ ने अपने पिता का बिजनेस छोड़ फिल्मी दुनिया में कदम रखा और अपनी एक लग पहचान बनाई। फिल्मों के अलावा सरथ ने कई टीवी शोज में भी काम किया है।
नंदी पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित
सरथ बाबू ने सन 1973 में आई फिल्म ‘Rama Rajyam’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि उन्हें असली 1977 में आई फिल्म ‘Pattina Pravesam’ और ‘Nizhal Nijamagiradhu’ से मिली। सरथ बाबू ने कई हिट फिल्मों में भी काम किया है। तेलुगू के अलावा उन्होंने तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। शानदार एक्टिंग के लिए सरथ को नंदी अवॉर्ड और कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Advertisement
यह भी पढ़ें- The Kerala Story पर राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड को लताड़ा, लिखा- 'सक्सेस से इंडस्ट्री में छाई मौत...'
सरथ की निजी जिंदगी
बात करें सरथ बाबू की पर्सनल लाइफ को तो उन्होंने सन 1974 में अभिनेत्री रमा प्रभा से शादी की थी। लेकिन शादी के करीब 14 सालों के बाद दोनों का तलाक हो गया। साल 1990 में सरथ ने स्नेहा नांबियार से विवाह किया, लेकिन साल 2011 में दूसरी पत्नी के साथ भी उनका तलाक हो गया। सरथ बाबू के निधन से दक्षिण फिल्म जगत को गहरा झटका लगा है। तमाम फैंस और हस्तियां सोशल मीडिया पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं।
Advertisement
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 22 May 2023 at 17:24 IST