अपडेटेड 13 June 2024 at 22:45 IST

गिप्पी ग्रेवाल के म्यूजिक वीडियो 'रिवॉल्वर' में नजर आएंगी तेजस्वी प्रकाश

पंजाबी सुपरस्टार सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल जल्द ही एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ नए म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे।

Tejasvi Prakash
रिवॉल्वर में तेजस्वी | Image: instagram

Tejasvi Prakash: पंजाबी सुपरस्टार सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल जल्द ही एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ नए म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे। दरअसल, गिप्पी ने गुरुवार को तेजस्वी प्रकाश के साथ शानदार तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि उनका नया म्यूजिक वीडियो 'रिवॉल्वर' जल्द ही रिलीज होने वाला है। गिप्पी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में वह शर्ट, ब्लेजर और पैंट के साथ येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक शूज पहने हैं।

वहीं 'बिग बॉस 15' की विनर तेजस्वी प्रकाश ने ऑरेंज कलर की स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई हैं। वहीं बैकग्राउंड में बड़े अक्षरों नें 'जी जी' लिखा हुआ है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए गिप्पी ने कैप्शन में लिखा, “रिवॉल्वर वीडियो जल्द ही आ रहा है...” पोस्ट पर कई फैंस ने कमेंट किए। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "आप बेहद हॉट लग रही हैं!"

एक अन्य यूजर ने लिखा, “गिप्पी सर, हम तेजस्वी के साथ आपकी फिल्म देखना चाहते हैं।” दूसरे अन्य यूजर में लिखा, “मैं बहुत एक्साइटेड हूं” तेजस्वी को पिछली बार 'नागिन 6' में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था। वह जस्सी गिल के 'दूर होवा गे', यासर देसाई के 'रुला देती है' और कुलविंदर बिल्ला के 'कलाकार' जैसे सॉन्ग वीडियो में भी दिखाई दी।

वहीं गिप्पी ने 'कैरी ऑन जट्टा 3', 'हनीमून', 'मौजा ही मौजा', 'लखनऊ सेंट्रल' और 'मंजे बिस्तरे' जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उनकी 'शिंदा शिंदा नो पापा' रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस हिना खान नजर आईं, वहीं उनके बेटे के रोल में शिंदा ग्रेवाल दिखे। फिल्म का निर्देशन अमरप्रीत छाबड़ा ने किया।

Advertisement

इस फिल्म की बात करें तो कहानी बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है। कनाडा में रह रहे गिप्पी अपने शरारती बेटे शिंदा को डिसिप्लिन सिखाने के लिए भारत ले जाने का प्लान बना रहे हैं। पिता के इस प्लान का बेटे को पता चलता है, तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… दिल्ली मेट्रो में भोजपुरी डांस का जलवा, 2 लड़कियों ने काटा बवाल; VIDEO

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 22:45 IST