अपडेटेड 13 February 2025 at 18:23 IST

Sooraj Pancholi Movie: सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का टीजर आउट

सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में एक्टर्स योद्धाओं की गाथा सुनाते नजर आए।

Sooraj Pancholi
Sooraj Pancholi | Image: Varinder Chawla

सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में एक्टर्स योद्धाओं की गाथा सुनाते नजर आए। अपकमिंग पीरियड-ड्रामा फिल्म में सूरज पंचोली एक गुमनाम योद्धा वीर हमीरजी गोहिल के किरदार में हैं।

सोमनाथ मंदिर को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी..

सूरज पंचोली फिल्म में वीर हमीरजी गोहिल के किरदार में हैं, जिन्होंने गुजरात में सोमनाथ मंदिर को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी। टीजर में अभिनेता दमदार अंदाज में नजर आए, जिसमें एक्शन सीक्वेंस, दमदार संवाद और वीरता से भरपूर सीन हैं। ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ में सूरज पंचोली अपनी बंधी-बंधाई छवि से अलग हटकर नजर आए। फिल्म में विवेक ओबेरॉय खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

वहीं, सुनील शेट्टी सोमनाथ मंदिर को बचाने में सूरज के साथी के रूप में नजर आएंगे। पीरियड ड्रामा में सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय, सुनील शेट्टी के साथ आकांक्षा शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ के साथ आकांक्षा बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। यह फिल्म उन गुमनाम योद्धाओं की कहानी दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर को घुसपैठियों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी और अपना बलिदान दे दिया। जानकारी के अनुसार, अभिनेता सूरज पंचोली अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एक महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस के दौरान अभिनेता घायल हो गए थे और उनकी हैमस्ट्रिंग जल गई है। अपकमिंग फिल्म में कई जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसकी शूटिंग के दौरान सूरज पंचोली घायल हो गए। सूत्र ने बताया था कि पायरोटेक्निक विस्फोट से होने वाले तेज दर्द और जलन के बावजूद, अभिनेता ने ब्रेक लेने से इंकार कर दिया और पूरे शेड्यूल के दौरान शूटिंग जारी रखी।

Advertisement

फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है और चौहान स्टूडियो के तहत कनु चौहान ने निर्माण किया है। ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।फिल्म 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(Note: इस IANS कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Advertisement

ये भी पढ़ें - ‘छावा’ की रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंचे विक्की कौशल

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 13 February 2025 at 18:22 IST