अपडेटेड 10 July 2023 at 15:57 IST

इंडियन शकीरा हैं आप, Kaavaala पर फैन्स ने किया रिएक्ट तो तमन्ना ने कहा ये!

तमन्ना का कावाला चर्चा में है। उनके मूव्स देखकर तुलना वाका वाका वाली शकीरा से होने लगी है।

Follow : Google News Icon  
फिल्म कवाला में रजनीकांत के साथ तमन्ना भाटिया, 
 PC: IMDb
फिल्म कवाला में रजनीकांत के साथ तमन्ना भाटिया, PC: IMDb | Image: self

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया जेलर के गाने कावाला में कमाल की लगीं। जेलर रजनीकांत भी अपने आइकॉनिक फ्लिप स्टाइल में दिख रहे हैं। इस सॉन्ग को देखकर फैन्स बाग बाग हैं। अब एक फैन ने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग कहने लगे हैं - मिल गई हमें देसी शकीरा। 

इस स्टोरी में आगे क्या

  • कावाला गाने पर डांस करती तमन्ना के साथ शकीरा वाला ट्विस्ट
  • ऑफिशियल साइट में अब तक मिले 20 मिलियन व्यूज
  • इस कमाल पर फिदा तमन्ना हैरान!
Tamannaah

तमन्ना कावाला में धूम मचा रही हैं। अलग-अलग ड्रेसेस में उनके मूव कमाल धमाल के हैं। यही वजह है कि फिल्म के पहले सॉन्ग को लोगों ने हाथों हाथ लिया। यही वजह कि ये सॉन्ग 24 घंटे में एक बार तो ट्रेंड कर ही रहा है गाना। अब तक आधिकारिक साइट पर इस गाने को 20 मिलियन व्यूज मिले हैं तो 70 हजार तक के लाइक। इसमें रजनीकांत का आइकॉनिक फ्लिप स्टाइल भी है। इस गाने का हर एक फ्रेम लोगों को पसंद आ रहा है। फैंस में इस गाने को लेकर इतना क्रेज है कि तमन्ना को शकीरा का नाम दे दिया गया है।

फैन ले आया एक ट्विस्ट

फैन लगातार अपनी सुपर डांसर के मूव्स को सराह रहे हैं। तुलना शकीरा से होने लगी तो एक फैन ने शकीरा के वाका नाका के साथ कावाला को मिक्स कर दिया। इतना बेहतरीन की तमन्ना ने कहा- कहना पड़ेगा सिंक बहुत बढ़िया है (इसके साथ विंक फेस इमोजी भी पेस्ट की)।

नू कावालइया...

जेलर का पहला सिंगल 6 जुलाई को रिलीज किया गया। कुंजम यानि थोड़ा डांस, थोड़ी अदाएं, थोड़ा फन, थोड़े तमिल-थोड़े तेलुगू लिरिक्स और थोड़ा थोड़ा कर बहुत ज्यादा एंटरटेमेंट के साथ! ऐसा प्रोमो जिसे देख कर देखते रहने का ही मन करे। कैची पैप्पी नम्बर जुबान पर तुरंत चढ़ गया। रजनीकांत और तमन्ना की कैमिस्ट्री भी डांस फ्लोर पर दिखी और फिक्र लेस।

Advertisement
Kaavaala by Tamannaah

इसमें तमन्ना का अंदाज  कातिलाना दिखा था। हॉल्टर नेक बिकिनी टॉप, स्कर्ट और घुंघराले बाल के साथ मुस्कुराता अंदाज दिल में तीर की तरह घुस गया। बेहद हॉट लगीं एक्ट्रेस। तमन्ना ने भी अपनी इंस्टास्टोरी में खुशी जाहिर की थी। 

फिर तमन्ना ने किया ‘कावाला’ के हुकस्टेप पर डांस

2 दिन बाद तमन्ना ने कावाला के हुक स्टेप को रिक्रिएट किया। तमन्ना ने 8 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपने डांस का एक वीडियो शेयर किया। ब्लू टॉप और ब्लैक लोअर्स में एक्ट्रेस कमाल का डांस कर रही थीं। वीडियो में दो और डांसर्स उनके साथ नजर आए थे, तमन्ना के मूव्स और स्टेप्स बेहद ही दिखे जिसे फैन्स ने दिल खोलकर लाइक किया।

Advertisement

कुछ फिल्म के बारे में!

'जेलर' (Jailer) एक एक्शन, थ्रिलर फिल्म है जो नेल्सन दिलीप कुमार के साथ रजनीकांत (Rajinikanth) की पहली कोलेबोरेशन की फिल्म है। मल्टीस्टारर है। इसमें तमन्ना, योगी बाबू और मलयालम अभिनेता विनायकन भी नजर आएंगे। सन पिक्चर्स की फिल्म 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों दस्तक देगी। जिसके बाद ही कहा जा सकेगा कि अपनी फिक्र दूर करने के लिए (वा नू कावाला) आप 'जेलर' से मिलते हैं या नहीं!

ये भी पढ़ें-  Kaavaalaa में तमन्ना का 'कुंजम डांस' और 'Jailer' रजनीकांत का आइकॉनिक अंदाज मचा रहा बवाल, क्या है 'वा नू कावाला' का मतलब!

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 10 July 2023 at 15:56 IST