अपडेटेड 29 July 2025 at 10:53 IST
‘मुझे जानना है मेरे बेटे संग क्या हुआ…’; संजय कपूर की 30000 करोड़ की विरासत पर बवाल, अब मां ने कंपनी को दिया जवाब
Sunjay Kapur Mother: सोना कॉमस्टार के दिवंगत चेयरमैन संजय कपूर की मां रानी कपूर ने हाल ही में आरोप लगाया था कि उनके बेटे का बिजनेस कोई हड़पना चाहता है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Sunjay Kapur Mother: सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड यानि सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर तो दुनिया को 12 जून 2025 को अलविदा कहके चले गए लेकिन उनके पीछे उनके 30,000 करोड़ रुपये के एंपायर को लेकर जंग छिड़ गई है। उनकी मां रानी कपूर ने हाल ही में आरोप लगाया था कि उनके बेटे का बिजनेस कोई हड़पना चाहता है।
उन्होंने कहा कि उनपर दवाब बनाया गया और डॉक्यूमेंट्स का गलत इस्तेमाल किया गया। रानी के वकील ने कहा कि ‘उन्हें ना केवल अपने बेटे की मौत की वजह, बल्कि उनकी विरासत को लेकर भी कुछ आशंकाएं हैं’। उन्होंने वार्षिक आम बैठक (AGM) को टालने की भी मांग की जिसे कंपनी ने मना कर दिया था।
सोना कॉमस्टार के बयान पर रानी कपूर का पलटवार
सोना कॉमस्टार का कहना है कि रानी कपूर कंपनी की शेयरधारक नहीं हैं और वो AGM को टालने के लिए नहीं कह सकतीं। अब इस पर रानी का रिएक्शन सामने आ गया है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि वो जानना चाहती हैं कि उनके बेटे संजय कपूर के साथ आखिर हुआ क्या।
रानी कपूर ने कहा- “मुझे अभी भी नहीं पता कि मेरे बेटे के साथ हुआ क्या था। मेरी अब उम्र हो गई है और जाने से पहले मुझे क्लोजर चाहिए। मैं भले ही अब बूढ़ी और कमजोर हो गई हूं, लेकिन सोना (सोना कॉमस्टार) की स्थापना के समय अपने पति संग बिताए पलों की यादें मेरे जेहन में ताजा हैं”।
Advertisement
'हमारी पारिवारिक विरासत खोनी नहीं चाहिए'
उन्होंने कहा कि उन्हें सोना के शुरुआती दिन याद हैं, जिन्हें बहुत देखभाल, त्याग और प्यार से बनाया गया था। रानी के मुताबिक, "मैं दुनिया को यह याद दिलाने आई हूं कि हमारी पारिवारिक विरासत खोनी नहीं चाहिए। इसे वैसे ही आगे बढ़ाया जाना चाहिए जैसे मेरे पति हमेशा से चाहते थे। अपनी सेहत और उम्र को देखते हुए, मैं आगे कोई कमेंट नहीं करूंगी। मेरी कानूनी टीम हर जरूरी कदम उठाएगी।"
गौरतलब है कि रानी सोना कॉमस्टार के उन दावों का जवाब दे रही थीं जिसमें कंपनी ने कहा था कि ‘उनका 2019 से कंपनी में कोई रोल नहीं है’। कंपनी के शेयरधारकों ने संजय की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बना दिया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 10:53 IST